‘क्या रेप पीड़िता गर्भपात भी नहीं करा सकती’, कमला-ट्रंप में अबॉर्शन के मुद्दे पर तीखी बहस

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस बुधवार को अमेरिकी चैनल ABC के मंच पर पहली बार आमने सामने आए. दोनों नेताओं के बीच हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में कई मुद्दों को लेकर तीखी बहस हुई, जिसमें अबॉर्शन का मुद्दा भी बहस का केंद्र रहा. 2022 से ही कमला हैरिस गर्भपात के अधिकारों की वकालत करती आ रही हैं. जबकि ट्रंप इसक समर्थन में नहीं दिखाई देते हैं.
पिछले महीने ट्रंप के गृह राज्य फ्लोरिडा में गर्भपात को आसान बनाने वाले रेफरेंडम का उन्होंने समर्थन नहीं किया था. बहस के दौरान गर्भपात पर ट्रंप को घेरते हुए कमला हैरिस ने आरोप लगाया कि ट्रंप अगर सत्ता में आते हैं, तो वे देश में अबॉर्शन बैन कर देंगे. अबॉर्शन के मुद्दे पर हैरिस ने 2020 कैंपेन के दौरान बाइडेन से ज्यादा प्रोग्रेसिव रुख अपनाया था, ऐसा ही रुख उनका इस चुनाव में दिख रहा है.
ट्रंप आए तो करेंगे अबॉर्शन बैन-कमला
कमला हैरिस ने दावा किया कि अगर ट्रंप सत्ता में आते हैं, तो वे अबॉर्शन पर बैन लगा देंगे. जिसके बाद रेप पीड़िता भी गर्भपात नहीं करा पाएंगी. कमला अबॉर्शन बैन को महिला अधिकार विरोधी बताती आई हैं, कमला का कहना है ट्रंप अपनी बॉडी के निर्णय महिलाओं को खुद लेने नहीं देना चाहते. कमला अबॉर्शन पर अपनी नीति को लेकर महिला वोटर्स से समर्थन की उम्मीद कर रही हैं.

Kamala Harris full response on abortion pic.twitter.com/QEVkM5WjkR
— Acyn (@Acyn) September 11, 2024

अबॉर्शन बैन नहीं करने का इरादा नहीं-ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गर्भपात के अधिकार को खत्म करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस मुद्दे को राज्यों को वापस दे दिया है. उन्होंने कहा, मैं अबॉर्शन बैन पर साइन नहीं कर रहा हूं, उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय गर्भपात प्रतिबंध की जरूरत नहीं है.
कमला हैरिस ने कहा था 20 से ज़्यादा सालों में ट्रंप अबॉर्शन पर प्रतिबंध लगा चुके हैं. वे बलात्कार पीड़ितों को भी इससे छूट देने की बात नहीं करते. उन्होंने अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं, तो वे राष्ट्रीय गर्भपात प्रतिबंध पर हस्ताक्षर करेंगे. जिसके जवाब में ट्रंप ने हैरिस को झूठा बताया और अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *