क्या लड़कियों के लिए हिजाब पहनना जरूरी? सवाल पर मौलाना मदनी ने ये दिया जवाब

जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने आज बुधवार को टीवी9 भारतवर्ष के खास कार्यक्रम 5 एडिटर्स के साथ पीएम नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा, वक्फ संशोधन, मोदी सरकार की विदेश नीति, संविधान, कुरान शरीफ और बुलडोजर एक्शन समेत कई मसलों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. साथ ही मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर मौलाना मदनी ने कहा कि आप हिजाब को विकास की राह में रूकावट क्यों समझ रहे हैं?
टीवी9 के खास कार्यक्रम 5 एडिटर्स के साथ बातचीत में क्या लड़कियों के लिए हिजाब जरूरी है, से जुड़े सवाल पर मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि आप विकास के रास्ते में हिजाब को आखिर रूकावट क्यों समझ रहे हैं. पढ़ाई के रास्ते में हिजाब को रूकावट क्यों समझ रहे हैं.
किसी के साथ जबरदस्ती मत करिएः मौलाना
हिजाब के लिए च्वाइस की बात करते हुए मौलाना मदनी ने कहा कि हालांकि इस मसले पर च्वाइस होनी चाहिए कि जो लड़की हिजाब पहनना चाह रही है उसे हिजाब पहनने दीजिए. और जो बगैर हिजाब के ही पढ़ना चाह रही है, उसे वैसे ही पढ़ने दीजिए. उसकी आजादी क्यों छिन रहे हैं. आप मत छीनिए. किसी के साथ जबरदस्ती मत कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि यही हमारा इस्लाम है, यही हमारा सनातन धर्म है और यही हमारा देश है.
राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर मौलाना मदनी ने कहा कि मोहब्बत की कोई भी बात करे उसका स्वागत है, उसे मना नहीं किया जा सकता. अगर तारीफ करूं तो आप कहेंगे कि आप तो राहुल गांधी की तारीफ करने लग गए. मोहब्बत की बात जो भी कहेगा उसकी तारीफ ही की जाएगी.
राहुल को स्वीकार कर रहे लोगः मौलाना मदनी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैसे लगते और क्या अच्छा लगता है, इस पर मदनी ने कहा कि आपसे अच्छा कौन लगेगा. उनमें काफी बदलाव आ गया है. मेहनत कर रहे हैं. लोगों के बीच जा रहे हैं. ये अच्छी बात हैं. लोग उन्हें स्वीकार कर रहे हैं. राहुल में ठीक करने को लेकर मौलाना ने कहा कि अभी भी बहुत सारी चीजें हैं जो ठीक की जा सकती हैं. लेकिन खासतौर से किसी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.
बुलडोजर एक्शन से जुड़े सवाल पर मौलाना मदनी ने कहा कि किसी सभ्य समाज में इस तरह के रवैये की, खासकर राज्य को, इजाजत नहीं होनी चाहिए. कहने के लिए बहुत सारी बातें हैं, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट ने बहुत सारी बातें कही हैं. ऐसे में इस मसले पर मैं ज्यादा नहीं बोल सकता.
सीएम योगी को बाबा बुलडोजर कहे जाने को लेकर मदनी ने कहा कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है. यह न्याय नहीं अन्याय और अत्याचार का प्रतीक बन गया है. बुलडोजर के डर की जगह सिस्टम और न्याय का डर होना चाहिए. गलत काम करने वालों को माफी नहीं मिलनी चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *