क्या वापस लौट रही है Ford? तमिलनाडु प्लांट के लिए बनाई ये प्लानिंग

फोर्ड ने एक बार फिर भारतीय यूजर्स के मन में उम्मीद जगा दी है. माना जा रहा है कि फोर्ड जल्द ही भारत में अपनी वापसी कर सकती है. इसके लिए हाल ही में फोर्ड ने तमिलनाडु सरकार को आशय पत्र देकर फोर्ड+ योजना के बारे में बताया है.
दरअसल फोर्ड के पास भारत में प्लांट थे, जिसमें से कंपनी ने अपने गुजरात के प्लांट को टाटा को बेच दिया और तमिलनाडु प्लांट को कंपनी ने अपने पास बनाए रखा. जब एक बार फिर फोर्ड भारत में वापस आने की कोशिश कर रही है तो माना जा रहा है कि कंपनी अपने तमिलनाडु प्लांट के जरिए गाड़ियों का निर्यात करेगी.
फोर्ड के तमिलनाडु प्लांट में इतने कर्मचारी
फोर्ड के अनुसार वर्तमान में कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में 12000 लोग काम कर रहे हैं. अगले तीन साल में ये संख्या 2500 से 3000 तक बढ़ सकती है. फोर्ड ने भारत में से अपना बिजनेस समेटने के बाद EV कार लॉन्च करने की योजना बनाई थी, जिसके लिए कंपनी ने PLI स्कीम के लिए आवेदन भी किया था.
तमिलनाडु प्लांट भी बेचने वाली थी फोर्ड
बीते साल फोर्ड और सज्जन जिंदल की कंपनी JSW के बीच फोर्ड के तमिलनाडु प्लांट को खरीदने की बातचीत चली थी, लेकिन ये बात बीच में ही रूक गई. तभी से उम्मीद की जा रही थी कि फोर्ड भारत में दोबारा वापसी कर सकती है.
फोर्ड के बाद इन कंपनी ने बनाई जगह
फोर्ड भारत में जब बिजनेस कर रही थी तब देश में मारुति, महिंद्र, टाटा, टोयोटा और हुंडई जैसी कंपनी थी. उस समय फोर्ड को लगा कि भारत में उसके लिए ज्यादा उम्मीद नहीं है, ऐसे में कंपनी ने भारत में अपना बिजनेस बंद कर दिया. लेकिन बीते 2 से 3 साल में किआ और एमजी मोटर्स ने मार्केट में अपनी पकड़ बनाई है, जिस वजह से फोर्ड एक बार फिर भारत में अपनी वापसी की उम्मीद दिख रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *