क्या ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ की कहानी चुराई गई? डायरेक्टर ने दिया जवाब

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. हालांकि इससे पहले ही फिल्म कानूनी पचड़ों में फंस गई है. फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य पर प्रोड्यूसर संजय तिवारी ने कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है. हालांकि अब राज शांडिल्य ने संजय के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जवाब में एक नोटिस भेजा है.
मिड-डे को दिए इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने कहानी चोरी करने के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा, “हम उनके आरोपों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी कही गई बातों के जवाब में कानूनी नोटिस भेज रहे हैं. ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं. हमने किसी की कहानी नहीं चुराई है. ”
राज शांडिल्य ने कही ये बात
शांडिल्य ने इंटरव्यू में कहा कि ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ एक काल्पनिक कहानी है, जो 1994 और 2000 के बीच हुई इसी तरह की घटनाओं के बारे में अलग-अलग कहानियों से प्रेरित है. उन्होंने कहा, “हमारी फिल्म समाज से प्रेरित है जब पति और पत्नी अपनी सुहागरात का वीडियो बनाते हैं, लेकिन जब यह चोरी हो जाता है तो इसका क्या प्रभाव पड़ता है.” डायरेक्टर ने कहा, “हमने समाचार से प्रेरित होकर एक पूरी तरह से अलग स्क्रिप्ट लिखी है. इस तरह की कई वास्तविक जीवन की कहानियां हैं. कोई यह दावा कैसे कर सकता है कि यह उसकी कहानी है?”
सजंय तिवारी ने लगाया ये आरोप
प्रोड्यूसर संजय तिवारी और लेखक गुलबानो खान का दावा है कि उन्होंने 2015 में फिल्म राइटर एसोसिएशन में इसी तरह की टेम्परेरी टाइटल सेक्स है तो लाइफ है के नाम से रजिस्टर्ड कराया गया था. संजय ने नोटिस जारी कर के बताया था कि उनकी फिल्म की कहानी एक जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी शादी की पहली रात की डीवीडी खो जाती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *