क्या शाहरुख खान ने मारा था थप्पड़? हनी सिंह ने सच्चाई बता दी

हनी सिंह रैप इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. एक वक्त था जब उन्होंने अपने गानों पर हर किसी को नचाया. आज भी कोई पार्टी हनी सिंह के गानों के बिना अधूरी है. हालांकि, बढ़ रही शोहरत के बीच में अचानक से हनी सिंह इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गए थे, लेकिन एक बार फिर अपने नए एल्बम ‘ग्लोरी’ से हनी ने अपनी वापसी कर दी है. हनी अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. ऐसी ही एक बातचीत में हनी से शाहरुख खान के थप्पड़ की बात भी की पूछी गई, जिसका जवाब उन्होंने दिया है.
लल्लनटॉप के इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी अब तक की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में सवाल किया गया, जो कि शाहरुख खान से जुड़ी हुई थी. दरअसल, बीच में खबर आ रही थी कि शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के बाद हनी सिंह शाहरुख के साथ स्लैम टूर पर गए थे, जहां किसी बात की नाराजगी की वजह से शाहरुख ने हनी सिंह को थप्पड़ जड़ दिया था.
बन रही है हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री
अपनी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करते हुए हनी ने कहा, “मतलब ही नहीं, ऐसा कुछ हुआ भी नहीं था, हालांकि इस बारे में आपको मेरी डॉक्यूमेंट्री में सुनने को मिलेगा, इसका जवाब मैंने वहां दिया है. ये डॉक्यूमेंट्री का एक बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट है.” नेटफ्लिक्स ने हनी सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसका टाइटल ‘फेमस’ दिया गया है. हनी ने बताया कि नेटफ्लिक्स की तरफ से उन्हें इन टॉपिक पर बात करने से मना किया गया है, जिससे जब डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो तो लोग उससे कनेक्ट कर पाएं.
पीआर गेम के लिए उड़ाई थी खबर?
कई लोगों का ये भी कहना था कि ये खबरें पीआर गेम के चलते उड़ाई गई थी, जिसको खारिज करते हुए हनी ने कहा, “मैंने आजतक पीआर कंपनी ही हायर नहीं की, फेमस होने के बाद मीडिया के साथ मेरी मुलाकात शो के दौरान हो जाती थी. क्योंकि शो के अलावा न मैं किसी पार्टी में दिखता था और न ही इंवेंट में जाता था. सबसे बड़ी बात ये भी थी कि मैं मुंबई में ही नहीं रहता था. जब मेरे बारे में खबर फैली तो मीडिया ने अपने मन से कुछ भी छाप दिया और मैंने भी किसी भी बात को लेकर कभी सफाई नहीं दी. मैं अपनी बात के लिए एक प्लेटफार्म ढूंढ रहा था, जिसके लिए एक माइक, कैमरा और कुछ पैसों की जरूरत थी.”
एल्बम में पाकिस्तानी कलाकार हैं शामिल
26 अगस्त को रिलीज हुए हनी सिंह के एल्बम ‘ग्लोरी’ में पाकिस्तानी कलाकारों का भी तड़का है. इस एल्बम में पाकिस्तानी कलाकार वहाब बुगती और साहिबान शामिल हैं. बुगती इटली के सिंगर लायोंग के साथ ‘बीबा’ सॉन्ग में नजर आ चुके हैं, वहीं साहिबान हैंडल्स के साथ ‘रैप गॉड’ में दिखी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *