क्या हैं Human Milk Fortifier? जो शिशु के लिए हैं बेहद जरूरी, जानिए एक्सपर्ट से
Baby Care: शिशु को पहले 6 महीने तक मां का दूध ही पिलाना चाहिए. इससे बच्चे का संपूर्ण विकास होता है. लेकिन कई शिशु ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ज्यादा पोषण की जरूरत होती है. ऐसे शिशुओं के लिए ह्यूमन मिल्क फोर्टिफायर जरूरी है. दरअसल, यह एक खास पोषक तत्व है जो मां के दूध या गाय के दूध में मिलाया जाता है. इससे शिशु को जरूरी प्रोटीन, ऊर्जा, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व मिलेगी.
गुड़गाव के मदरहुड हॉस्पिटल एमबीबीएस, एमडी (पीडियाट्रिक्स), डीएम (नियोनेटोलॉजी), मेडिकल डायरेक्टर नियोनेटोलॉजीडॉ. संजय वजीर कहते हैं कि ह्यूमन मिल्क फोर्टिफायरखासतौर पर उन शिशुओं के लिए फायदेमंद है जो समय से पहले जन्म लेते हैं या जिनका जन्म के समय वजन 1500 ग्राम से कम होता है. ऐसे शिशुओं को आमतौर पर ज्यादा पोषण की जरूरत होती है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि मां का दूध शिशु को ज्यादा पोषण और सुरक्षा देता है, लेकिन कभी-कभी समय से पहले जन्मे शिशुओं को मां के दूध से सभी जरूरी पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, कैलोरी, विटामिन और मिनरल्स नहीं मिल पाते. यह फोर्टिफायरइसी कमी को पूरा करता है.
शिशु का विकास
जब शिशु को लगातारइन पोषक तत्वों का सेवन कराया जाता है- तो उनका वजन, लंबाई और सिर का आकार बेहतर तरीके से बढ़ता है. इससे शिशु को उसके समग्र शारीरिक विकास के लिए जरूरी अतिरिक्त पोषण मिलता है.
हड्डियों के लिए जरूरी मिनरल्स
समय से पहले जन्मे शिशुओं को कैल्शियम और फास्फोरस की कमी के कारण हड्डियों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ह्यूमन मिल्क फोर्टिफायर इन जरूरी मिनरल्सकी मात्रा को बढ़ाकर शिशु की हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है.
बच्चों का मानसिक विकास
ये पोषक तत्व सही पोषण देने के साथ-साथ बौद्धिक स्तर पर भी शिशुओं का विकास करता है. इससे उनका नर्वस सिस्टम ठीक रहता है. इसके अलावा, इसमें पाए जाने वाले अतिरिक्त पोषक तत्व शिशु के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. इससे बच्चा जल्दी बीमार नहीं होता है.
एक्सपर्ट कहते हैं कि ज्यादातर ह्यूमन मिल्क फोर्टिफायर गाय के दूध से बनाए जाते हैं, लेकिन इससे कुछ संभावित समस्याएं हो सकती हैं. कुछ शिशुओं को गाय के दूध से एलर्जी हो सकती है या आंतों में सूजन हो भी सकती है. रिसर्च से पता चला है कि ह्यूमन मिल्कसे बने फोर्टिफायर से शिशु को दूध पचाने में कम दिक्कत होती है.