क्या है कॉर्ड ब्लड, बच्चे की गर्भनाल से कैसे हो सकता है बीमारियां का इलाज, देखें Video
गर्भ में मौजूद गर्भनाल से बच्चे को पोषण मिलता है. इस गर्भनाल को कॉर्ड कहते हैं. इस कॉर्ड की सेल्स का कई बीमारियों के इलाज में यूज भी किया जा सकता है. इससे खून से संबंधित बीमारी और इम्यून संबंधी डिजीज का ट्रीटमेंट हो सकता है. इस कॉर्ड को स्टोर भी किया जा सकता है. इसको कॉर्ड ब्लड बैकिंग कहते हैं आइए जानते हैं कि गर्भनाल को कहां सुरक्षित रखा जा सकता है और इसके फायदे क्या हैं. इस बारे में सफदरजंग हॉस्पिटल की डॉ. सलोनी चड्ढा ने बताया है. देखें ये वीडियो….