क्या होता है मिनिमल मेकअप, ये किन लोगों के लिए है बेस्ट?

ऑफिस, फंक्शन या फिर कहीं जाते समय ज्यादातर लड़कियां मेकअप जरूर करती हैं. क्योंकि मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है. लेकिन आपने देखा होगा कि कुछ लोग बहुत ज्यादा हैवी मेकअप कर लेते हैं. जो उनके चेहरे पर अलग ही नजर आता है साथ ही पसीने के कारण बहने लगता है. इसलिए आपको मेकअप करते समय बहुत सी बातों का ख्याल रखना चाहिए. मेकअप के कई टाइप होते हैं जैसे कि शिमरी, एचडी, स्मोकीआई और मिनिमल मेकअप.
मेकअप हमेशा स्किन टोन के मुताबिक करना चाहिए साथ ही मौके और मौसम में मुताबिक करना चाहिए. आजकल आपने मिनिमल मेकअप के बारे में बहुत सुना होगा. ऑफिस, फेस्टिवल या पार्टी के लिए आउटफिट के साथ लुक को कंप्लीट करने के लिए लोग मिनिमल मेकअप करते हैं.लेकिन मिनिमल मेकअप होता क्या है और इसे करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.
मिनिमल मेकअप क्या होता है?
मिनिमल मेकअप में बहुत लाइट मेकअप किया जाता है. जिससे आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे को छूप जाएं, लेकिन आपको एकदम नेचुरल लुक मिले. जिसे नो मेकअप लुक भी कहा जाता है. मिनिमल मेकअप में बहुत लाइट वेट मेकअप प्रोडक्ट्स का स्किन टाइप के मुताबिक इस्तेमाल किया जाता है और ये आपके चेहरे पर निखार लाने का काम करते हैं.
मिनिमल मेकअप ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट रहता है. यहां तक की बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी मिनिमल मेकअप करना प्रेफर करती हैं. आप भी किसी पार्टी और खासकर के ऑफिस जाते समय मिनिमल मेकअप कर सकती हैं जिससे आपको नेचुरल लुक मिले. मिनिमल मेकअप करने समय आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
अपनाएं ये मिनिमल मेकअप टिप्स
लाइट मेकअप प्रोडक्ट्स
मिनिमल मेकअप के लिए सबसे पहले अपनी स्किन टाइप के मुताबिक लाइट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. जिससे आपकी स्किन को हाइड्रेट रखे. आप लाइट वेल फाउंडेशन,बीबी क्रीम या सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाइट ब्लश साथ ही आई मेकअप के लिए लाइट आईशैडो और मस्कारा लगा सकते हैं.
ज्यादा प्रोडक्ट्स न लगाएं
मिनिमल मेकअप करते समय ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. बल्कि कम मात्रा में प्रोडक्ट्स लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं. साथ ही कोशिश करें क्रीमी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. जैसे की पाउडर वाले ब्लश की जगह पर आप लिप और चीक टिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि इससे आपको नेचुरल लुक मिलेगी.
लिप शेड का ख्याल रखें
लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा रहता है. इसलिए अवसर और आउटफिट के कलर मुताबिक लिप शेड का चयन करें. कोशिश करें कि न्यूड लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करें. जिससे आपको नेचुरल लुक मिले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *