क्या Emergency के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी कंगना रनौत? खुद बड़ा खुलासा कर दिया

कंगना रनौत वापस लौट रही हैं. उनकी जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वो 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. Emergency का हाल ही में रोमांचक ट्रेलर आया. 2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत छा गईं है. फिल्म में आपातकाल के काले वक्त की कहानी को कंगना रनौत अपने तरीके से बड़े पर्दे पर दिखाएंगी. इस छोटे से ट्रेलर में ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिली हैं, जो हैरान करने वाली थी. हालांकि, यह फिल्म काफी पहले ही रिलीज होने वाली थी, पर रिलीज को टाल दिया गया. अब फाइनली फिल्म आने वाली हैं. ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत के लिए काफी अहम होने वाली है.
इस फिल्म से पहले साल 2023 में कंगना रनौत की ‘तेजस’ आई थी. पर फिल्म बुरी तरह से पिट गई. जबकि साल 2022 में ‘धाकड़’ रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप हो गई. दरअसल पिछली पांच फिल्मों का हाल ऐसा ही रहा है. इसमें ‘थलाइवी’, ‘पंगा’ और ‘जजमेंटल है क्या’ शामिल है. हालांकि, कंगना रनौत के राजनीति में आने के बाद से ही एक्टिंग छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
क्या एक्टिंग छोड़ने वाली हैं कंगना? खुद बता दिया
कंगना ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. मंडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. अब वो जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी. फिल्म के साथ-साथ वो राजनीति से जुड़े कामों को भी पूरा वक्त दे रही हैं. ऐसे में फैन्स लगातार सवाल कर रहे हैं कि क्या वो एक्टिंग छोड़ देंगी? ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने इस पर बात भी की. कंगना रनौत ने इस पर कहा…
” क्या मैं अभिनय करना जारी रखूंगी? यह एक ऐसा सवाल है जिसके बारे में मैं चाहती हूं कि लोग तय करें. एग्जाम्पल के लिए- मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं. लोगों को कहना चाहिए कि आपको नेता बनना चाहिए. चाहे कोई पार्टी आपको टिकट देना चाहे या नही… यह लोगों की ही पसंद है कि चुनाव लड़ा. अब अगर ‘इमरजेंसी’ अच्छा परफॉर्म करती है और अगर वो मुझे देखना चाहते हैं. अगर मुझे लगता है कि मैं सफल हो सकती हूं, तो मैं आगे भी काम करना जारी रखूंगी.”
कंगना रनौत ने कुल मिलाकर एक्टिंग छोड़ने की खबरों को खारिज कर दिया. साथ ही लोगों पर यह फैसला छोड़ा है. आगे वो कहती हैं कि, अगर मुझे लगता है कि मुझे राजनीति में ज्यादा सफलता मिली. साथ ही मेरी वहां ज्यादा जरूरत भी है… तो हम वहां जाते हैं जहां हमें जरूरत, सम्मान फील होता है. मैं अपनी जिंदगी को मेरे लिए फैसले लेने दूंगी. पर मेरी ऐसी कोई भी प्लानिंग नहीं है कि यहां जाऊं या वहां. मैं कहीं भी ठीक हूं जहां मेरी जरूरत है, जो भी जरूरत है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *