क्या IREDA की राह चला ओला? 2 महीने में मिला था 3 गुना रिटर्न
भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं. कंपनी का शेयर बीएसई पर 19.99 प्रतिशत चढ़कर 109.41 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच गया. 9 अगस्त 2024 को अपनी लिस्टिंग के बाद से ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर तेजी से कारोबार कर रहे हैं और अब तक 43.97 प्रतिशत चढ़ चुके हैं. इससे पहले शुक्रवार को बीएसई पर सपाट शुरुआत करने के बाद शेयरों में 20 प्रतिशत की तेजी आई और यह 91.18 रुपए प्रति शेयर के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया.
एक्सपर्ट दे रहे ये सलाह
हालांकि, विश्लेषक कंपनी की निराशाजनक शुरुआत के बाद भी इसके बारे में संशय में हैं. मेहता इक्विटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने एक मीडिया बातचीत में कहा कि डिस्काउंटेड लिस्टिंग का डर खत्म हो गया है और लिस्टिंग के बाद भारी खरीदारी देखी गई. टैप्से का मानना है कि लॉन्ग टर्म की कहानी बरकरार है और बाजार इस खबर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि ओला इलेक्ट्रिक बाइक 15 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शुक्रवार को इससे पहले नियामक फाइलिंग के माध्यम से एक्सचेंजों को सूचित किया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 14 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए असंबद्ध स्टैंडअलोन और कंसोलिडेट फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार किया जाएगा.
क्या IREDA के राह पर चल रहा स्टॉक?
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में कई बातें इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी (IREDA) से मिल रही है. सबसे पहली की यह स्टॉक जब लिस्ट हुआ था तब कई एक्सपर्ट यह बता रहे थे कि शेयर में दम नहीं है. यह ओवरवैल्यूड हो गया है. नीचे जाएगा. कंपनी एनर्जी सेक्टर से जुड़ी है, जिसका सॉलिड फ्यूचर है. इस स्टॉक ने अगले दो महीने के अंदर 200% से अधिक का रिटर्न दिया था.
ओला इलेक्ट्रिक भी ईवी सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी है, जिसका शानदार फ्यूचर है. कंपनी के पास सरकार के वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 तक ओला इलेक्ट्रिक की भारत के इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में 52% हिस्सेदारी थी. अब आप इससे अंदाजा लगाइए कि नजदीक में टू व्हीलर सेगमेंट में शानदार ग्रोथ होने जा रही है. क्योंकि 4 व्हीलर ईवी अभी भी लॉन्ग रूट के लिए कारगर नहीं साबित हो पा रहा है, लेकिन टू व्हीलर सेगमेंट में डिमांड तेजी से ईवी की बढ़ रही है. जो बताती है कि कंपनी को आने वाले महीनों में शानदार सफलता हासिल हो सकती है. और दूसरी बात की इस स्टॉक ने भी लिस्ट होने के हफ्ता दिन के अंदर 20% का रिटर्न दिया है.