क्या Mahindra Thar 5 Door का करना चाहिए इंतजार? मिल सकते हैं ये 3 नए फीचर्स

Mahindra Thar 3 Door आने के बाद से ही ग्राहक बेसब्री से कंपनी की 5 दरवाजों वाली Thar 5 Door का इंतजार कर रहे हैं. अगले महीने अगस्त में इस गाड़ी से पर्दा उठाया जा सकता है, Thar 5 Door Armada में Mahindra XUV700 वाले कुछ प्रीमियम फ्लैगशिप फीचर्स दिए जा सकते हैं.
ऑफिशियल लॉन्च के बाद महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली थार की सीधी टक्कर Force Gurkha 5 Door और Maruti Suzuki Jimny से होगी. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से फीचर्स आप लोगों को 5 डोर वाली महिंद्रा थार में देखने को मिल सकते हैं.
बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम
मौजूदा 3 डोर थार में 7 इंच की टचस्क्रीन दी गई है लेकिन उम्मीद है कि 5 दरवाजों वाली महिंद्रा थार में ग्राहकों के लिए 10.25 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम को शामिल किया जा सकता है. नए इंफोटेंमेंट सिस्टम में आप लोगों की सुविधा के लिए वायरलेस एपल कारप्ले-एंड्रॉयड ऑटो, नेविगेशन, AdrenoX कनेक्ट और महिंद्रा कनेक्टेड टेक जैसे खास फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है.
5 Door Thar Safety Features
3 दरवाजों वाली महिंद्रा थार में अभी स्टैंडर्ड दो एयरबैग्स ही मिलते हैं, लेकिन इसके बावजूद Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग मिली है. नई थार के साथ कंपनी सेफ्टी को और भी इंप्रूव कर सकती है और नई थार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स दिए जा सकते हैं. इसके अलावा गाड़ी में Level 2 ADAS फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.
Dual-Zone Climate Control
2019 में पहली बार महिंद्रा ने XUV300 के साथ डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया था और फिर 2024 में XUV700, XUV400 इलेक्ट्रिक और 3X0 जैसी गाड़ियों में भी इस फीचर को शामिल किया गया.
अब ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी अपनी पॉपुलर कार महिंद्रा थार के 5 दरवाजों वाले मॉडल में भी डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को शामिल कर सकती है. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ड्राइवर और पैसेंजर अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग टेंपरेचर सेट कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *