क्यों Netflix को लेनी पड़ी Jio की मदद? कैसे होगा आपको फायदा, समझें पूरा गणित

OTT लवर्स से ज़रा पूछकर देखिए कि Netflix कितना जरूरी है, जवाब मिल जाएगा. बेशक नेटफ्लिक्स बहुत ही महंगा लेकिन इसके बावजूद भी इस ऐप की पॉपुलैरिटी कम नहीं हो रही, जिसे देखो हर कोई नेटफ्लिक्स का दीवाना है और ऐसा इसलिए क्योंकि नेटफ्लिक्स का कंटेंट बाकी ओटीटी ऐप्स से थोड़ा बेहतर है. लेकिन एक सवाल है जो खटक रहा है वो यह है कि ऐसा क्या हुआ जो नेटफ्लिक्स को मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के साथ हाथ मिलाना पड़ा?
एक बात समझ लीजिए कि कोई भी कंपनी अपना नुकसान करके कोई भी कदम नहीं उठाएगी, अगर Netflix ने Jio के साथ हाथ मिलाया है तो इस में भी नेटफ्लिक्स को कुछ न कुछ फायदा तो जरूर हो रहा होगा. खैर ये तो हुई कंपनी के मुनाफे की बात लेकिन आपको ये समझने की जरूरत है कि Netflix Plan या फिर Jio Netflix Plan किसे खरीदना फायदे का सौदा है?
Jio Netflix Prepaid Plans
रिलायंस जियो के पास 1299 रुपये और 1799 रुपये वाले दो प्रीपेड प्लान्स हैं जो नेटफ्लिक्स का फायदा देते हैं. 1299 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं. इस प्लान में नेटफ्लिक्स (मोबाइल) के अलावा जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है.
वहीं, दूसरी तरफ 1799 रुपये वाले जियो प्लान की बात करें तो ये प्लान डेली 3 जीबी हाई स्पीड डेटा और नेटफ्लिक्स (बेसिक) का फायदा देता है, इसके अलावा इस प्लान में मिलने वाले बाकी बेनिफिट्स 1299 रुपये वाले प्लान जैसे हैं.
Netflix Subscription Plans
नेटफ्लिक्स के पास वैसे तो बहुत से प्लान्स हैं लेकिन हम उन दो प्लान्स की बात करेंगे जो रिलायंस जियो प्लान्स के साथ मिल रहे हैं. मोबाइल और बेसिक, नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान की कीमत 149 रुपये है, इस प्लान में यूजर मोबाइल या टैब किसी भी एक सिंगल स्क्रीन पर 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन में कंटेंट देख सकते हैं.
वहीं, Netflix Basic Plan की कीमत 199 रुपये है और इस प्लान में अंतर इतना है कि आप मोबाइल, टैबलेट के अलावा टीवी पर भी नेटफ्लिक्स एन्जॉय कर सकते हैं और इस प्लान में आपको 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन की क्वालिटी मिलती है.
Netflix या Jio प्लान, किसे लेना सही?
किसी भी प्लान को चुनने से पहले गणित समझना बहुत ही जरूरी है, नहीं तो आप फायदे के बजाय घाटे का सौदा कर बैठेंगे. अगर आप सिर्फ नेटफ्लिक्स के लिए इन प्रीपेड प्लान्स को खरीदना का सोच रहे हैं तो यह काफी महंगा सौदा साबित हो सकता है. आइए समझाते हैं कैसे?
डेली 2GB डेटा: अगर नेटफ्लिक्स को साइड रखें तो डेली 2 जीबी डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 849 रुपये ( इस हिसाब से महीने का खर्च हुआ लगभग 303.21 रुपये). अगर आप अलग से एक महीने के लिए नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान खरीदते हैं तो 149 रुपये खर्च होंगे, इस हिसाब से आपका मंथली खर्च 452.21 रुपये आएगा लेकिन नेटफ्लिक्स (मोबाइल) के चक्कर में आप इसी प्लान के लिए आप 1299 रुपये खर्च कर रहे हैं.
डेली 3 जीबी डेटा: हर रोज 3 जीबी डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान आपको 1199 रुपये (428.21 रुपये प्रति माह) में मिल जाएगा. डेली 3 जीबी डेटा वाले मंथली प्लान का खर्च लगभग 428.21 रुपये है और इस प्लान के साथ अगर नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान को अलग से भी खरीदेंगे तो भी खर्च 627.21 रुपये आएगा. लेकिन आप नेटफ्लिक्स के चक्कर में अगर 1799 रुपये वाला प्लान खरीद रहे हैं तो आप खुद ही सोचिए कि आप 1171.9 रुपये एक्स्ट्रा खर्च कर रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *