क्रिकेट के इन 8 रिकॉर्डों को बनाने वाला सबसे पहला बल्लेबाज, अपनी दाढ़ी को लेकर था दुनिया भर में मशहूर

कोई डॉक्टर कहता तो कोई चैंपियन और कोई सिर्फ WG. लेकिन, पुकारने को आप चाहें जिस नाम से पुकार लें, उनकी पहचान उनकी वो दाढ़ी ही थी, जो दुनिया भर में मशहूर थीं. हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका पूरा नाम था डब्ल्यूजी ग्रेस. इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट की पिच पर 8 ऐसे रिकॉर्ड बनाए और जिसकी मिसाल कायम करने वाले वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे पहले रहे हैं.
अब सवाल है कि 18 जुलाई के दिन ही हम डब्ल्यूजी ग्रेस का जिक्र क्यों कर रहे हैं. तो इसकी वजह है उनकी बर्थ एनिवर्सिरी. डब्ल्यूजी ग्रेस का जन्म साल 1848 में 18 जुलाई को हुआ था. इसी वजह से आज यहां हम क्रिकेट के उन रिकॉर्डों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतिहास के पन्नों में सबसे पहले डब्ल्यूजी ग्रेस के नाम पर दर्ज हुए हैं.
क्रिकेट के ये 8 रिकॉर्ड WG Grace ने सबसे पहले बनाए
डब्ल्यूजी ग्रेस के बनाए उन 8 रिकॉर्डों के बारे में अब जरा बारी-बारी से जान लीजिए. पहला, वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 तिहरे शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज थे. ऐसा उन्होंने 1876 में किया था. दूसरा, वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक सीजन में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. ये कामयाबी उन्हें 1871 में 2739 रन बनाते हुए मिली थी. तीसरा, वो 50000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. चौथा, वो 100 शतक जमाने वाले भी पहले बल्लेबाज रहे हैं.
पांचवां, वो इंग्लैंड में टेस्ट शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. छठा, वो डेब्यू पर शतक जमाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं. सातवां, वो मई में 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं, ऐसा उन्होंने साल 1895 में किया था. आठवां, वो बोल्ड होने के बाद बेल्स को रिप्लेस करके अपनी इनिंग को फिर से जारी रखने वाले दुनिया के पहले और शायद इकलौते बल्लेबाज हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी दाढ़ी को लेकर रहे मशहूर
इंग्लैंड के लिए 1880 में टेस्ट डेब्यू करने वाले डब्ल्यूजी ग्रेस का करियर 19 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट खेले, जिसकी 36 पारियों में 32.29 की औसत से उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 1098 रन बनाए. अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान डब्ल्यूजी ग्रेस खुद की दाढ़ी को लेकर भी फेमस थे. जब वो बल्लेबाजी को आते थे तो उनकी लंबी घनी दाढ़ी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *