क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

नेशन लीग की शुरुआत हो गई है. 5 सिंतबर की देर रात पुर्तगाल और क्रोएशिया के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया. पुर्तगाल की इस जीत में कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अहम योगदान रहा. उनकी टीम पहले से ही 1-0 से आगे चल रही थी, तभी 34वें मिनट में उन्होंने एक और गोल दागकर बढ़त को मजबूत कर दिया. रोनाल्डो ने इस एक गोल से फुटबॉल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी रचा. क्लब और अपने देश के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने अपने करियर का 900वां गोल दागा. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
900 गोल दागकर रोनाल्डो ने क्या कहा?
900 गोल दागने का कारनामा करने वाले रोनाल्डो ने इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फुटबॉल के सफर का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए रोनाल्डो ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा. साथ ही कहा कि उन्होंने काफी समय से ये सपना देखा था, जो पूरा हो चुका है. अभी कुछ और सपने पूरे करने बाकी हैं.

I dreamed of this, and I have more dreams. Thank you all! pic.twitter.com/2SS3ZoG2Gl
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) September 5, 2024

खबर अपडेट हो रही है……

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *