क्रिस गेल ने 40 गेंदों में मचाई तबाही, छक्के मार-मारकर बड़े टारगेट को बनाया छोटा, वेस्टइंडीज चैंपियंस की जीत का खुला खाता
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स की पिच पर 7 जुलाई की शाम खास रही. और, वो इस वजह से कि उसमें क्रिस गेल की तूफानी पारी का दीदार हुआ. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके गेल WCL 2024 में वेस्टइंडीज चैंपियंस की ओर से खेल रहे हैं. ऐसे में रविवार की शाम साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले में वो अपने बल्ले से तबाही मचाते दिखे. बर्मिंघम के मैदान पर उन्होंने अपने नाम के मुताबिक सिर्फ 40 गेंदों में ही ऐसा खेल दिखाया कि उसके चलते साउथ अफ्रीका चैंपियंस से मिला बड़ा टारगेट भी छोटा पड़ता दिखा.
साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका ने ये रन एश्वेल प्रिंस और डेन विलास के बनाए नाबाद 46 और 44 रन की पारी की बदौलत बनाए. इन दोनों के अलावा रिचर्ड लुईस ने 20 रन और जेपी ड्यूमनी ने 23 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए.
गेल के खेल के आगे बौना पड़ गया 175 रन का टारगेट
अब वेस्टइंडीज चैंपियंस के सामने 175 रन का बड़ा लक्ष्य था. क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ की ओपनिंग जोड़ी इसका पीछा करने उतरी और पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 65 रन जोड़े. स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हो गए पर गेल का खेल जारी रहा. साउथ अफ्रीका चैंपियंस के गेंदबाजों पर उनका अटैक चलता रहा. सिलसिलेवार ढंग से किए गेल के इसी अटैक का नतीजा रहा कि वेस्टइंडीज चैंपियंस के लिए 175 का टारगेट बौना पड़ गया और उन्होंने 5 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया.
गेल ने 40 गेंदों की पारी में क्या किया?
क्रिस गेल ने मैच में 40 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. 175 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. गेल जब आउट हुए तब तक काम पूरा हो चुका था. वेस्टइंडीज को बनाने के लिए रन ज्यादा रन नहीं गए थे और 8 विकेट के अलावा ओवर भी 7 बचे थे. नतीजा ये हुआ कि वेस्टइंडीज चैंपियंस ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. उसने 175 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.
गेल बने जीत के हीरो
क्रिस गेल को वेस्टइंडीज चैंपियंस को जीत दिलाने वाली उनकी विस्फोटक इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ये जीत गेल के लिए और भी अहम इसलिए है क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट उन्हीं की कप्तानी में लिखी है.