क्रेडिट कार्ड से लेकर आईटीआर तक जुलाई में होने वाले हैं ये अहम बदलाव
जुलाई का महीना शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसी के साथ आम आदमी से जुड़े कुछ कामों की डेडलाइन भी जुलाई में खत्म हो रही है. इनमें क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम से लेकर ITR फाइलिंग तक के काम शामिल हैं. अगर आपने अभी तक इन कामों को नहीं किया है तो समय रहते कर लीजिए. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि जुलाई में किन कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है, जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है….
पेटीएम वॉलेट का नियम
पेटीएम पेमेंट्स बैंक 20 जुलाई, 2024 को जीरो बैलेंस राशि वाले और पिछले वर्ष या उससे अधिक समय में कोई लेनदेन न करने वाले निष्क्रिय वॉलेट बंद कर देगा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, कृपया ध्यान दें कि वे सभी वॉलेट जिनमें पिछले 1 साल या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिनमें शून्य शेष राशि है, 20 जुलाई, 2024 से बंद हो जाएंगे. सभी प्रभावित यूजर्स को कम्यूनिकेट किया जाएगा. यूजर्स को अपना वॉलेट बंद करने से पहले 30 दिनों का नोटिस दिया जाएगा।
एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड नियम
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 जुलाई, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्टोर करना बंद कर दिया जाएगा.
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड चार्ज
ICICI बैंक 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी विभिन्न क्रेडिट कार्ड सेवाओं में संशोधन की घोषणा की है. इसमें सभी कार्ड (एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट को छोड़कर) पर कार्ड रिप्लेसमेंट फीस को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये करना शामिल है.
ITR फाइलिंग की डेडलाइन
वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए ITR फाइलिंग की डेडलाइन 31 जुलाई, 2024 है. हालांकि सरकार विशेष परिस्थिति में तारीखों को आगे भी बढ़ाती है. अगर आप आप समयसीमा तक आईटीआर फाइल करने में विफल रहते हैं, तो भी आप 31 दिसंबर, 2024 तक लेट फाइन के साथ लेट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
पीएनबी रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड
पंजाब नेशनल बैंक ने भी Rupay Platinum Debit Card के सभी वेरिएंट के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में संशोधन किया गया है. नए नियम 1 जुलाई, 2024 से लागू होंगे. इसमें प्रति तिमाही 1 (एक) घरेलू हवाई अड्डा/रेलवे लाउंज एक्सेस और प्रति वर्ष 2 (दो) इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस शामिल हैं.
सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक ने सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड खातों सहित सभी संबंधों को माइग्रेट करने के बारे में नोटिफाई किया, जो 15 जुलाई, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.