खतरे में शाहरुख-रणबीर कपूर का ये बड़ा रिकॉर्ड, क्या प्रभास की Kalki 2898 AD चटा पाएगी धूल?

Kalki 2898 AD. नाग अश्विन की फिल्म ने 7 दिनों में ही दुनियाभर में भौकाल काट दिया है. क्या वर्ल्डवाइड और क्या इंडियन बॉक्स ऑफिस… हर दिन के साथ फिल्म बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है. पहले दिन से अबतक कई बड़ी फिल्मों को प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ पीछे छोड़ चुकी है. पर अभी यह बस शुरुआत है, क्योंकि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि, दूसरे वीकेंड पर फिर से फिल्म की कमाई में इजाफा होगा. प्रभास के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन ने भी अपने अभिनय से काफी इम्प्रेस किया है. फिल्म में अश्वत्थामा और भैरवा की टक्कर देखने लायक थी. प्रभास की फिल्म वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से 7वें दिन की कमाई अबतक अपडेट नहीं की गई है.
प्रभास का जादू सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया की ऑडियंस के सिर चढ़कर बोलता रहा है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की 6 फिल्में हैं. जबकि, टॉप पर आमिर खान की फिल्म है- दंगल. पर अब खतरा शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्मों पर है. जानिए ‘कल्कि 2898 एडी’ लिस्ट में इस वक्त किस नंबर पर है.
क्या शाहरुख-रणबीर का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Kalki?
बीता साल शाहरुख खान के लिए जबरदस्त रहा. उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं थी, जिसमें से 2 फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं रणबीर कपूर की Animal को भी दुनियाभर से खूब प्यार मिला था. फिल्म 1000 करोड़ के बेहद करीब थी, पर इस क्लब में एंट्री नहीं ले पाई थी. शाहरुख खान की जवान ने वर्ल्डवाइड 1167.3 करोड़ रुपये छापे थे. वहीं ‘पठान’ 1042.2 करोड़ की कमाई की थी. इन दोनों फिल्मों के बाद रणबीर कपूर की Animal ने जगह बनाई हुई है. फिल्म ने 908.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. दरअसल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में शाहरुख खान की ‘जवान’ पांचवें नंबर पर है. पर जल्द यह बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है.
# सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 7 भारतीय फिल्म:
1. दंगल – 1924.7 करोड़ रुपये
2. बाहुबली: द कन्क्लूजन – 1742. 3 करोड़ रुपये
3. RRR – 1250.9 करोड़ रुपये
4. KGF:चैप्टर 2 – 1175.4 करोड़ रुपये
5. जवान – 1167.3 करोड़ रुपये
6. पठान – 1042.2 करोड़ रुपये
7. एनिमल – 908. 6 करोड़ रुपये
प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ छठे दिन ही वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है. हालांकि, मेकर्स ने सातवें दिन की कमाई शेयर नहीं की है. पर यह तो तय है कि फिल्म 800 करोड़ तक पहुंच चुकी होगी. इसका साफतौर पर यह मतलब है कि 8 दिनों में ही फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है. आठवें पायदान पर अपनी जगह बनाई हुई सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड भी जल्द टूट जाएगा. इसके बाद ‘एनिमल’, ‘पठान’ और ‘जवान’ पर ही खतरे की तलवार लटकेगी. अगर ‘कल्कि 2898 एडी’ 1200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया तो शाहरुख खान की ‘जवान’ टॉप पांच से बाहर हो जाएगी.
क्या अपनी ही फिल्म को धूल चटा पाएंगे प्रभास?
अगर प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्द टॉप 5 में शामिल हो जाती है, तो ऐसी उम्मीद है कि, प्रभास अपनी ही फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ से टक्कर लेने की कोशिश करेंगे. हालांकि, फिल्म की कमाई काफी ज्यादा है- 1742.3 करोड़ रुपये. लंबे वक्त से यह फिल्म दूसरे पायदान पर बनी हुई है. वहीं आमिर खान की ‘दंगल’ को पछाड़ना काफी मुश्किल है. 8 साल में शाहरुख खान और सलमान खान भी यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *