खराब रास्तों पर कैसे चलाएं बाइक? लापरवाही करने पर राइडर को होती है दिक्कत

बारिश का मौसम चल रहा है, कई राज्यों में तो औसत से ज्यादा बारिश हुई है. बारिश के पानी की वजह से देश के सभी शहरों की सड़क खराब हो गई है. इन सड़क पर बाइक और दूसरे टू-व्हीलर चलाना काफी कठिन होता है.
खराब सड़क पर अगर आप भी बाइक या टू-व्हीलर चला रहे हैं तो आपकी बाइक और आपको काफी सारी दिक्कत हो सकती है. जिसमें बाइक के पार्ट्स खराब हो सकते हैं और आपके शरीर में अंदरूनी चोट आ सकती है.
खराब रास्तों से बाइक में दिक्कत
टूटी-फूटी सड़कों पर बाइक या टू-व्हीलर चलाने से इनके शॉकर जल्दी खराब हो जाते हैं. इसके साथ ही खराब सड़कों पर स्पीड बार-बार कम और ज्यादा करनी पड़ती है, जिसके लिए क्लच का यूज किया जाता है. बार-बार क्लच यूज करने की वजह से टू-व्हीलर के क्लच प्लेट भी खराब हो जाते हैं.
टूटी सड़क पर ड्राइव करने से लगेगी चोट
अगर आप टूटी हुई सड़क पर टू-व्हीलर चला रहे हैं तो आपके शरीर में चोट लग सकती है. इसमें कई बार टूटी हुई सड़क पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से चोट लगती है. साथ ही कई बार तेज रफ्तार से टूटी हुई सड़क पर ड्राइव करने की वजह से कमर और हाथ की हड्डी डिसलोकेट हो सकती है.
बारिश के बाद सड़क पर कैसे चलाएं टू-व्हीलर?
बारिश के बाद टूटी हुई सड़क पर ड्राइव करते हुए आपको कई सावधानी बरतनी चाहिए. जिसमें सबसे पहले तो धीमी गति से टू-व्हीलर ड्राइव करना चाहिए. इसके साथ ही कोशिश करनी चाहिए की टू-व्हीलर के पहिए बड़े गड्ढों में ना जाए. जिससे आपके नुकसान की संभावना कम हो जाएगी.
इन रास्तों से करें सफर
बारिश के बाद सरकार रोड की रिपेयरिंग का काम शुरू कर देती है. ऐसे में आपको सफर करने के लिए उन रास्तों का चुनाव करना चाहिए, जिन रास्तों की रिपेयरिंग हो चुकी हो या फिर जिन पर गड्ढे कम हो.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *