खाने-पीने की चीजों से ज्यादा भारत में बढ़ रहा पढ़ाई का खर्च, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि शिक्षा से लोगों का जीवन बदल जाता है. शायद यही वजह है कि भारत में लोग शिक्षा पर अच्छा निवेश करने में परहेज नहीं करते. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश में पढ़ाई-लिखाई करने की महंगाई यानी उस पर होने वाला खर्च खाने-पीने की चीजों से ज्यादा हो गया है. भविष्य में क्या हालात होंगे, जानें इसके बारे में…
भारत में रिटेल महंगाई दर को 4 प्रतिशत पर बनाए रखने का टारगेट सेट है. जुलाई के महीने में ये 4 फीसदी के दायरे में भी आई है. अगर ओवरऑल महंगाई में से भी फूड इंफ्लेशन यानी खाने-पीने की चीजों के दाम की बात करें, तो जुलाई में ये 6 प्रतिशत से नीचे आई है. लेकिन इस मामले में एजुकेशन के हालात उलट हैं. देश में एजुकेशन इंफ्लेशन 11 से 12 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.
7 साल में पढ़ाई का खर्च दोगुना
जिस गति से देश में एजुकेशन इंफ्लेशन बढ़ रही है, उसके हिसाब से हर से 6 से 7 साल में पढ़ाई का खर्च लगभग दोगुना हो जा रहा है. आम परिवारों के लिए ये बोझ उठाना आसान नहीं है. इसलिए उन्हें एजुकेशन लोन का सहारा लेना पड़ रहा है. इस बारे में एक नई रिपोर्ट क्रिसिल रेटिंग की ओर से जारी की गई है.
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीयों के बीच विदेशों से हायर एजुकेशन लेने का रूझान बढ़ रहा है. इससे नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों यानी NBFC के लिए आने वाले समय में एजुकेशन लोन तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर में बना रहेगा.वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एनबीएफसी के एजुकेशन लोन का AUM 40 से 45 प्रतिशत बढ़ गया है. ये करीब 60 हजार करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.
RBI की जुलाई 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बांटे गए एजुकेशन लोन की बकाया राशि 1.23 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. ये पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत ज्यादा है.
कैसे मिलता है एजुकेशन लोन?
जब भी आप बैंक से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लेने जाते हैं, तब ब्याज दरें आपके सिबिल स्कोर के हिसाब से तय होती हैं. ऐसे ही जब किसी बच्चे के लिए एजुकेशन लोन लिया जाता है. तब छात्र कितना होशियार है, उसके क्रेडिट्स कैसे हैं, जहां वह एडमिशन लेने वाला है उस इंस्टीट्यूट की रैकिंग कितनी बढ़िया है. इन सभी फैक्टर्स पर गौर करने के बाद ही छात्र को लोन दिया जाता है. इतना ही नहीं एंट्रेस एग्जाम में टॉप रैंकिंग वाले छात्रों को बैंक सस्ता और आसन शर्तों पर लोन देता है.