खौफ में ये स्टार क्रिकेटर, देर रात घर पर हुए दो खतरनाक हमले, CCTV फुटेज में सब कुछ हुआ कैद

इंग्लैंड के क्रिकेटर और हैम्पशर के कप्तान जेम्स विंस उनकी पत्नी और 2 बच्चों के साथ हैम्पशर क्रिकेट क्लब के हेडक्वार्टर के नजदीक एक शहर में रहते हैं. लेकिन इसके परिवार को किसी की नजर लग चुकी है. जेम्स विंस ने अपने घर पर लगातार हमलों के बारे में बड़ा खुलासा किया है. लगातार उनके घर और गाड़ियों को निशाना बनाया गया है. जेम्स विंस ने भी ये खुलासा किया है कि इन सब घटनों की वजह से उन्हें अपना घर पर छोड़ना पड़ा है.
देर रात घर पर हुए हमलों से खौफ में क्रिकेटर
जेम्स विंस के घर पहला हमला 15 अप्रैल 2024 को हुआ, तब वह अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे. इस दौरान हमलावर ने घर पर पत्थर मारे और उनकी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में विंस ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी अचानक तेज आवाज और अलार्म बजने से जाग गए थे. हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा है. जाहिर तौर पर यह बहुत परेशान करने वाली घटना थी, इसलिए हम सीधे बच्चों को सुरक्षित करने के लिए वहां से ले गए. वे बहुत सहमे हुए थे. इसके बाद जेम्स और उनकी पत्नी एमी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर गायब हो चुके थे और मामले की जांच अब भी जारी है.
इस घटना के बाद जेम्स विंस ने अस्थायी रूप से घर छोड़ दिया था. लेकिन घर लौटने के लगभग एक हफ्ते बाद यानी 1 मई को एक बार फिर हमला हुआ. हमलावरों ने ईंटों का इस्तेमाल किया, जिससे दोनों कारों और घर की खिड़कियां एक बार फिर टूट गईं. जब ये दूसरा हमला हुआ तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उनके साथी क्रिस वुड डिनर करके आधी रात में लौट रहे थे. इस दौरान विंस जाग रहे थे, जिसके चलते हमलावर जल्दी वापस लौट गए थे. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर उनके घर में तोड़फोड़ कर रहा है.

This footage supplied by Hampshire captain James Vince is of an unprovoked attack on his home.
Vinces property was vandalised on two separate occasions (April 15 and May 11) forcing his family out.
He is appealing for anyone with information to go to Hampshire Police. pic.twitter.com/Oct9BDTocb
— Alfie House (@AlfieHouseEcho) July 16, 2024

वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं जेम्स विंस
जेम्स विंस ने साल 2015 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 548 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उनके नाम 616 रन दर्ज हैं. 17 टी20 मैचों में उनके नाम 463 रन हैं. इसके अलावा वह 2019 वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंग्लैंड का भी हिस्सा थे. दूसरी ओर वह हैम्पशर क्रिकेट क्लब के लिए साल 2009 से खेल रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *