गंभीर के युग में खुलने वाली है इस खिलाड़ी की किस्मत, फ्लॉप होने बाद भी टीम इंडिया में मिलेगी जगह!
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. भारतीय टीम इस दौरे पर 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. गौतम गंभीर भी इसी सीरीज से हेड कोच की कमान संभालेंगे. इस दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीमों में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते हैं. इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वॉड के जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस दौरे के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में मौका मिल सकता है जो अपने करियर की पहली इंटरनेशनल क्रिकेट में छाप नहीं छोड़ सका था.
गंभीर के युग में खुलने वाली है इस खिलाड़ी की किस्मत
श्रीलंका दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होना तय है. वहीं, खबर सामने आई है कि चयन समिति भविष्य के लिए नए चेहरों को भी इस दौरे पर मौका दे सकती है. जिसमें मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रियान पराग का नाम सबसे आगे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियान पराग को इस दौरे के लिए टी20 के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. बता दें, रियान पराग गेंदबाजी भी करते हैं, ऐसे में वह सेलेक्टर्स के लिए अच्छी पसंद बन रहे हैं.
जिम्बाब्वे दौरे पर ऐसा रहा प्रदर्शन
रियान पराग को इससे पहले बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुना था. 24 साल के रियान पराग की टीम इंडिया के लिए ये पहली सीरीज थी. लेकिन इस सीरीज के पहले मैच यानी अपने डेब्यू मैच में वह 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और प्लेइंग 11 से बाहर भी बैठना पड़ा. फिर सीरीज के आखिरी मैच में उनकी वापसी हुई थी. इस मैच में वह 24 गेंदों की पारी में सिर्फ 22 रन बना सके और अपना विकेट गंवा बैठे थे. लेकिन अब खबर सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई उन्होंने एक बार फिर मौका देने के लिए तैयार है.
इस स्टार खिलाड़ी की लेंगे जगह
रियान पराग को अगर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिलती है तो वह सूर्यकुमार यादव की जगह लेंगे. इसका मतलब है कि सूर्यकुमार वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ टी20 टीम में ही चुने जाएंगे.