गजब का इत्तेफाक… IPL 2024 और WPL 2024 के फाइनल में दिखीं एक-दो नहीं, इतनी सारी समानताएं
कई बार दो घटनाओं के बीच एक या दो चीजों का मेल खा जाना स्वभाविक है. लेकिन, वैसी समानताएं अगर एक या दो से अधिक दिखे तो हैरानी होने लगती है. ठीक वैसे ही जैसे IPL 2024 और WPL 2024 के फाइनल बीच देखने को मिली. इस साल खेले इन दोनों T20 लीग में फाइनल में एक-दो नहीं कुल 4 चीजें ऐसी हुईं, जो एक दूसरे से मेल खाती दिखी. WPL 2024 का खिताब RCB की महिलाओं की टीम ने जीता वहीं IPL 2024 के खिताब पर कब्जा KKR ने किया.
अब सवाल है कि IPL 2024 और WPL 2024 के फाइनल के बीच कौन सी 4 समानताएं देखने को मिलीं. इस साल खेले BCCI के इन दोनों T20 लीग के फाइनल बीच जो 4 समानताएं देखने को मिली, वो टीमों के कप्तान, टॉस, स्कोर कार्ड और जीत के अंतर से जुड़ी रहीं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के बीच फाइनल
IPL 2024 और WPL 2024 के फाइनल में भले ही विरोधी टीमें एक समान ना रही हों. लेकिन, दोनों के फाइनल में कप्तानी एक टीम की भारत और दूसरे टीम की ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने की थी. WPL 2024 के फाइनल में जहां स्मृति मंधाना और मेग लेनिंग बतौर कप्तान आमने-सामने थीं. वहीं IPL 2024 के फाइनल में श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस आमने-सामने नजर आए.
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी और एक ही जैसा स्कोर
WPL 2024 की ही तरह IPL 2024 के फाइनल में भी टॉस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
WPL 2024 हो या IPL 2024 का फाइनल मैच, दोनों ही मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
फाइनल मैच में जीत का अंतर भी एक जैसा
इसके बाद WPL 2024 और IPL 2024 के फाइनल के बीच सबसे बड़ी समानता तब देखने को मिली, जब जीतने वाली भारती कप्तान की टीम की जीत का अंतर भी एक सा रहा. स्मृति मंधाना की ही तरह श्रेयस अय्यर की टीम ने भी 8 विकेट से जीत दर्ज की.
स्मृति मंधाना की अगुवाई में RCB की महिला टीम ने पहली बार WPL के खिताब पर कब्जा जमाया तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने IPL में अपने खिताबी जीत के इंतजार को 10 साल बाद खत्म किया.