गणपति बप्पा मोरिया…गणेशोत्सव पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
गणेश चतुर्थी बप्पा के हर भक्त के लिए बेहद खुशी का दिन होता है. आज यानी 7 सितंबर 2024 को पूरे देशभर में धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट की जा रही है. बप्पा घर-घर विराजेंगे तो वहीं जगह-जगह गणपति जी के भव्य पंडाल भी सजाए जाएंगे. इस खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अपने करीबियों को कुछ शुभकामना संदेशों के साथ गणेश उत्सव की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
गणेश जी अपने भक्तों की राह में आने वाली हर विघ्न और बाधा को हर लेते हैं, इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है. गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ ही हर कोई ये कामना करता है कि बप्पा के आगमन के साथ ही उसकी और प्रियजनों की झोली खुशियों से भर जाए तो चलिए देख लेते हैं कुछ शुभकामना संदेश.
मंगल मूर्ति के आगमन के साथ जिंदगी में भर जाएं खुशियां अपार। सुख-समृद्धि बरसे घर-आंगन।। रिद्धी-सिद्धी शुभ-लाभ के साथ बप्पा पधारें आपके द्वार।।। मुबारक हो आपको गणेश चतुर्थी का त्योहार…
गणपति जी हर लेते हैं सबके दुख-दर्द, पूरा करते हैं हर काज। जो मांगों सब देते हैं…बप्पा भर देते हैं झोली।। इस गणेशोत्सव आपपर भी बरसे बप्पा की कृपा, बस यही है कामना।।। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
जब भक्त दिल से पुकारे नाम।
बप्पा बनाते हैं हर बिगड़ा काम।।
तो बोलिए गणपति बप्पा मोरिया…मंगल मूर्ति मोरिया।।।
मुसीबत क्या बिगाड़ेगी उसका, जिसके सिर पर हो विघ्नहर्ता का हाथ।
गणपति बप्पा अमंगल को भी करते हैं मंगल,
बना देते हैं हर बिगड़ा काम।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
विघ्नहर्ता, मंगलमूर्ति, लंबोदर, गणाध्यक्ष, गजानन।
बप्पा का हर एक नाम भक्तों के लिए है अमृत समान।।
विद्या, धन, शुभता और लाभ सब मिलता है बस लेने से बप्पा का नाम।।।
आपके ऊपर भी बरसे पार्वती पुत्र की कृपा अपार।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
सुखकर्ता, विघ्नहर्ता का आशीर्वाद भरा हाथ सदा रहे आपके साथ। गणेश उत्सव के साथ जीवन में बरसे खुशियों की बरसात।।। बस हर दिन आपका बन जाए जैसे गणेश उत्सव की सौगात…गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं