गर्मियों में घर की बगिया रहेगी हरी-भरी, इस तरह करें पौधों की देखभाल

इस वक्त भीषण गर्मी की वजह से इंसानों से लेकर जीव-जंतु भी परेशान हैं. कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के पार तक पहुंच गया है. मौसम में इतनी हीट के चलते पौधे भी मुरझा जाते हैं और सूखने लगते हैं. घर में लगे पौधे न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि एनवायरमेंट को अच्छा रखने के लिए पौधे बेहद जरूरी होते हैं. अगर गर्मी की वजह से आपके घर के पौधे भी मुरझाने लगे हैं तो कुछ सिंपल टिप्स की मदद से उन्हें हरा-भरा रखा जा सकता है.
गर्मी में तेज धूप हर किसी को झुलसा रही है. ऐसे में पौधों को हरा रखना भी एक टास्क होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि गर्मी में पौधे नहीं लगाए जा सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे घर की बगिया में लगे पौधों को हरा-भरा इस उमस भरी गर्मी में भी हरा-भरा रखा जा सकता है.
पौधों में पानी देते वक्त ध्यान रखें ये बातें
गर्मी के दिनों में पानी का वाष्पीकरण तेजी से होता है, इसलिए पौधों में सुबह और शाम दो टाइम पानी लगाएं, हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि सुबह तेज धूप निकलने से पहले पौधों में पानी डाल दें और शाम को भी जब सूरज ढल जाए और मौसम थोड़ा ठंडा हो जाए तब पौधों में पानी डालें.
धूप से बचाकर रखें पौधे
जमीन में लगे पौधों को तो नमी मिलती रहती है, लेकिन जो पौधे गमले में लगे होते हैं उनमें एक सीमित मात्रा में ही मिट्टी में नमी रहती है, इसलिए कोशिश करें कि पौधों को ऐसी जगह रखें कि जहां दिन में सीधी धूप न पड़े.
मल्चिंग करें
गर्मियों में पौधों को हरा-भरा रखने के लिए मल्चिंग कर सकते हैं यानी पौधों की जड़ों के पास पत्तियों और गीली मिट्टी आदि से ढक दें. इससे नमी बनी रहती है और पेड़ सूखने की संभावना कम रहती है.
खाद देना है जरूरी
पौधों की ग्रोथ अच्छी हो और हरे-भरे रहें, इसके लिए जरूरी है कि उनमें कुछ-कुछ वक्त पर खाद लगाते रहें. किचन वेस्ट से घर पर ही कंपोस्ट खाद तैयार करें और फिर पौधों में लगाएं. सब्जी, दाल आदि धोने के बाद पानी एक बाल्टी में रख लें और उसमें फल सब्जी के छिलके डालते रहें. इसे ढक्कन लगाकर रखें और हफ्ते भर बाद छानकर रख लें और इस तरह पौधों के लिए लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार हो जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *