गर्मियों में ज्यादा देर नहीं टिकता है परफ्यूम? अपनाएं ये आसान टिप्स घंटों महकेंगे आप
Perfume In Summer: गर्मी ने इस बार बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि घर से थोड़ी देर के लिए बाहर निकलते ही इंसान पसीने से परेशान हो जाता है. इतना ही नहीं गर्मी से राहत पाने के लिए इस दौरान लोग दिन में कम से कम 3 से 4 बार नहा ले रहे हैं लेकिन इसके बाद भी पसीना एक बड़ी समस्या बन गया है. वहीं कुछ लोगों के पसीने से बहुत गंदी बदबू आती है. ऐसे में उन्हें ऑफिस में या दोस्तों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है.
पसीने की बदबू कम करने के लिए अधिकतर लोग इस मौसम में परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ वक्त बाद ही पसीना आते ही शरीर से दुबारा बदबू आनी शुरू हो जाती है. वहीं चिलचिलाती धूप की वजह से भी कई बार परफ्यूम लंबे समय तक टिक नहीं पाता है,ऐसे में अगर आप इस गर्मी में पसीने की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं.
लंबे समय तक परफ्यूम को कैसे टिकाएं?
परफ्यूम को हमेशा शरीर के गर्म हिस्सों में लगाना चाहिए, इससे खुशबू अच्छे से फैलती है. कलाई, गर्दन के पीछे, कान के हल्का नीचे परफ्यून लगाने से ये लंबे समय तक टिका रहता है. शरीर के साथ साथ आप कपड़ों पर भी परफ्यूम लगाएं, इससे बी वो लंबे समय तक टिका रहेगा.
परफ्यूम की बोतल को अच्छे से स्टोर करें जिससे उनकी खुशबू उड़े न. परफ्यूम को कभी भी नमी वाली जगह जैसे कि बाथरूम में नहीं रखना चाहिए, इससे उसकी संरचना बिगड़ सकती है. परफ्यूम को हमेशा ठंडी जगहों पर रखें.
सही खुशबू चनना है जरूरी
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको परफ्यूम की खुशबू से दिक्कत होती है, उन्हें या तो सिर दर्द होने लगता है या फिर उल्टी आती है. ऐसे कोई समस्या आपको होती है तो आप लाइट परफ्यूम ही लगाएं. इसके साथ ही आप अलग अलग खुशबू भी ट्राई कर सकते हैं. वहीं अगर आप परफ्यूम नहीं लगाना चाहते हैं तो गुलाब की खुशबू वाला बॉडी वॉश इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेयर में करें परफ्यूम का इस्तेमाल
गर्मी में आप ज्यादा खुशबू चाहते हैं तो परफ्यूम की एक से ज्यादा लेयर लगाएं. ज्यादा देर तक सुगंधित बने रहने के लिए शरीर के जिस भी हिस्से में परफ्यूम लगा रहे हैं वहां पहले पेट्रोलियम जेली लगा लें. इसके बाद उस जगह पर परफ्यूम स्प्रे करें. इससे आपका परफ्यूम लंबे समय तक टिका रहेगा और आपको शरीर से बदबू आने की परेशानी नहीं होगी.