गर्मियों में बना रहे हैं छुट्टियों का प्लान, तो घूम आइए दार्जिलिंग की ये जगहें

Darjeeling Tourist Attraction: गर्मियों का मौसम और बच्चों की वेकेशन दोनों ही चल रहे हैं. ऐसे में आप पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में घूमने का प्लान बना सकते हैं. बता दें कि ये खूबसूरत शहर गर्मियों में एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट है. बंगाल के उत्तरी भाग में मौजूद पहाड़ियों पर बसा ये फैमिली के साथ-साथ पार्टनर या फिर सोलो ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट है. यहां आपका फुल एंजॉयमेंट होगा.
अगर आप कहीं जाने का प्लान बना ही रहे हैं तो दार्जिलिंग में घूमकर आया जा सकता है. यहां जाकर आप अपनी ट्रिप को और ज्यादा यादगार बना सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आपको यहां कि कौन-कौन सी जगहों पर घूमने जाया जा सकता है.
टाइगर हिल
दार्जिलिंग जा रहे हैं तो टाइगर हिल भी जरूर घूमने जाएं. कंचनजंगा की चोटियों को उगते सूरज की किरणों के साथ देखना बेहद शानदार अनुभव हो सकता है, लेकिन ये नजारा देखने के लिए आपको सुबह जल्दी पहुंचना होगा. यहां का नजारा आपको बरसों तक याद रहेगा.
टॉय ट्रेन
टॉय ट्रेन सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि बड़े भी काफी एंजॉय करते हैं. दार्जिलिंग स्टेशन से पहाड़ियों और घाटियों से गुजरती हुई छोटी सी ट्रेन में तो घूमने का तो मजा ही अलग है. यहां 10 मिनट के ब्रेक के बाद दार्जिलिंग के लिए चल पड़ती है.
बतासिया लूप
अगर आपके पास ट्रेन का सफर करने का बिल्कुल समय न हो तो बतासिया लूप देखने जरूर जाएं. यहां रेलवे लाइन पूरा एक गोल चक्कर लगाती है, जिसका दृश्य देखने में काफी शानदार लगता है.
दार्जिलिंग जू
दरअसल, इसका असली नाम पद्मजा नायडू हिमालयन जूओलॉजिकल पार्क है. बता दें कि यह हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट के पास ही स्थित है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये हिमालय और दूसरे ठंडे पहाड़ी प्रदेशों में पाए जाने वाले जानवर हैं. यहां पर रेड पांडा और स्नो लेपर्ड देखे जा सकते हैं.
कब जाएं दार्जिलिंग
यहां जाने के लिए मार्च से जून का महीना बेस्ट है. वैसे तो यहां दुर्गा पूजा के अलावा क्रिसमस का समय भी घूमने के लिए आया जा सकता है. यहां आप ट्रेन से आसानी से पहुंच सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *