गर्मियों में शिशु की कोमल त्वचा पर न हो जाएं रैशेज, ऐसे करें स्किन केयर
गर्मियों में घमौरियां, रैशेज, स्किन इरिटेशन जैसी प्रॉब्लम भी बढ़ जाती हैं, वहीं बड़ों के मुकाबले बच्चों की त्वचा काफी ज्यादा नाजुक और संवेदनशील होती है, इसलिए उनकी त्वचा पर रैशेज, दानें की समस्या होने की संभावना ज्यादा रहती है. फिलहाल गर्मी हो या सर्दी शिशुओं की स्किन केयर का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आपके घर में न्यू बॉर्न या छोटा बेबी है तो जान लें कि गर्मियों में उसकी स्किन केयर कैसे करें.
तापमान बढ़ जाने की वजह से घमौरियां निकलने के साथ ही त्वचा से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं और ऐसी झुलसाने वाली गर्मी में शिशुओं की सेहत के साथ ही उनकी त्वचा का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है. तो चलिए जान लेते हैं जरूरी स्किन केयर टिप्स.
रोजाना नहलाना है जरूरी
कई बार माएं शिशुओं को रोजाना नहीं नहलाती हैं, लेकिन पसीना ज्यादा आने की वजह से त्वचा पर एलर्जी हो सकती है. इसलिए गर्मियों में बच्चे को रोज नहलाया जा सकता है. बस यह ध्यान रखें कि पानी का टेम्परेचर सही हो और रोज एक ही समय पर नहलाएं.
सूती कपड़े पहनाएं
गर्मियों में बच्चों को सूती और ढीले कपड़े पहनाएं. यह बच्चों के लिए काफी आरामदायक भी रहता है और कॉटन के कपड़े पसीना भी सोख लेते हैं, जिससे रगड़ लगने और पसीने से रैशेज होने का डर नहीं रहता है.
मॉश्चराइजर न भूलें
गर्मियों में भी शिशुओं की स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है, इसलिए मॉश्चराइजर लगाना न भूलें. ध्यान रखें कि शिशु के लिए मॉइस्चराइजर या कोई भी प्रोडक्ट खरीदें तो देख लें कि उसमें नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का यूज किए गए हो या फिर इसमें स्किन एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं.
डायपर ज्यादा न पहनाएं
शिशुओं को गीलेपन से बचाने के लिए ज्यादातर माएं डायपर पहनाती हैं, लेकिन गर्मियों के दिनों में लंबे समय तक डायपर पहनाने से रैशेज हो सकते हैं. बच्चे को कपड़े पहनाने से पहले बेबी टेलकम पाउडर लगाएं. इससे रगड़ लगने का डर कम रहता है और शिशु की स्किन पर लालिमा, इरिटेशन जैसी समस्याएं नहीं होंगी.
मालिश भी करते रहें
गर्मियों में माएं अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाती हैं कि बच्चे की मालिश करें या न करें. गर्मियों में भी बच्चे की मालिश की जा सकती है, बस इस बात का ध्यान रखें कि तेल ऐसा हो जो लाइट वेट हो. नहलाने के एक घंटे पहले बच्चे की मसाज कर सकते हैं.