गाजा जंग के बढ़ रहे महीने और कम हो रहे इजराइली बंधक, अब 6 और के शव मिले
इजराइल सेना ने गाजा की एक टनल से 6 इजराइली बंधकों के शवों को निकाला है. इजराइल सेना के बयान में कहा गया है कि इजराइल सेना के बंधकों को रेस्कयू करने से ठीक पहले इजराइली बंधकों की सुरक्षा के लिए तैनात हमास के लड़ाके ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
इन 6 बंधकों की जान उस समय गई जब उनको बचाने के लिए इजराइल सेना पहुंचने ही वाली थी. सेना ने उनकी पहचान अमेरिकी इजराइली बंधक 23 साल के हर्श गोल्डबर्ग पोलिन, 25 साल के ओरी डैनिनो, 24 साल एडेन येरुशालमी, 27 साल के अल्मोग सारूसी और 33 साल के अलेक्जेंडर लोबानोव के रूप में की है.
इन सभी को हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान एक म्यूजिक फैस्टिवल से अगवा किया था. 6 वे बंधक 40 साल के कार्मेल गेट को बैरी के पास एक खेत से अगवा किया गया था.
बचाने से पहले ही कर दी निर्मम हत्या
इजराइल सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने रविवार को कहा कि “हमारे उन्हें बचाने से कुछ समय पहले ही उनकी निर्मम हत्या कर दी गई.” पिछले हफ्ते काहिरा में हुए बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता नाकाम हो गई थी उसके बाद से ही इजराइल गाजा में अपनी कार्रवाई तेज किए हुए है. हालांकि पोलियो के वैक्सीनेशन के लिए इजराइल सेना ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद 3 दिन का संघर्ष विराम किया था.
बंधकों की हत्या पर बाइडेन का सख्त रुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी इजराइली बंधक हर्श गोल्डबर्ग पोलिन की मौत पर प्रतिक्रिया देता हुए कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमास के नेता इन अपराधों की कीमत चुकाएंगे.” साथ ही बाइडेन कहा कि हम शेष बंधकों की रिहाई के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं.
जंग को हो रहा एक साल
7 अक्टूबर 2023 में हमास के इजराइल पर ऑपरेशन के अल अक्सा लांच करने के बाद इजराइल ने गाजा में जवाबी कार्रवाई शुरू की थी. गाजा पर आक्रमण करने से पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि उनकी ये कार्रवाई हमास के खात्मे और बंधकों की रिहाई के लिए हैं. गाजा में सेना की इस कार्रवाई में करीब 40 हजार लोगों की मौत हो गई है. जबकि हमास के हमले में करीब 1200 इजराइली मारे गए थे.
गाजा जंग के दौरान हुए 2 युद्ध विराम में ज्यादातर बंधकों की हमास और फिलिस्तीनी कैदियों से अदला बदली हो गई है. कुछ बंधकों को इजराइल सेना ने भी रेस्क्यू किया है, लेकिन अभी भी हमास पास दर्जनों इजराइली बंधक हैं.