गाजा में भूख से तड़पकर मर रहे लोग, इजराइल के मंत्री ने कहा- ये बिल्कुल सही हो रहा है

पिछले साल से मिडिल ईस्ट में इजराइल पर हमास ने अटैक किया था, जिसके बाद से दोनों में युद्ध चल रहा है. अक्टूबर से शुरू हुए इस जंग में गाजा और इजराइल में कई लोगों की मौत हो गई. गाजा की वर्तमान की स्थिति बहुत दयनीय है. वहां पर भुखमरी की स्थिति हो गई है और गाजा की इस स्थिति पर इजराइल के मंत्री के टिप्पणी से यूरोपीय संघ में आक्रोश का माहौल है.
गाजा में लगभग 2 मिलियन लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं, जिस पर बयान देते हुए इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रित ने इस स्थिति को उचित और नैतिक बताया है. इस हफ्ते में आयोजित किए गए एक सम्मेलन में स्मोत्रित ने कहा कि बंधकों को आजाद कराने के लिए गो मिलियन लोगों को भूखा मारना उचित और नैतिक है, लेकिन दुनिया में कोई भी हमें ऐसा करने की इजाजत नहीं देगा. गाजा वासियों के लिए मानवीय सहायता को लेकर उन्होंने कहा कि हम मानवीय सहायता ला रहे हैं क्योंकि हम लोगों के पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.
इजराइली मंत्री के बयान पर फैला आक्रोश
स्थिति की बात करते हुए स्मोत्रित ने कहा कि हम इस समय एक ऐसी स्थिति में हैं जहां इस युद्ध को चलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय वैधता की जरूरत है. इजराइली मंत्री के इस टिप्पणी से अंतरराष्ट्रीय कम्युनिटी में काफी गुस्सा है, यूरोपीय संघ ने इस टिप्पणी को लेकर कहा है कि नागरिकों को जानबूझकर भूखा मारना एक युद्ध अपराध है. आगे उन्होंने अपना बयान में कहा कि इजराइल एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवता के सिद्धांतों का अपमान करता है दिखाता है. इसके बाद यूरोपीय संघ ने एक बार फिर तत्काल युद्ध विराम की अपनी इस बात को दोहराया है, जिसमें बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों के लिए सहायता की मांग करता है. फ्रांस और ब्रिटेन ने भी इजराइली मंत्री के इस बयान की आलोचना की है.
फ्रांस और ब्रिटेन ने भी की है निंदा
फ्रांस ने इस तरह की टिप्पणी पर अपनी निराशा दिखाते हुए कहा है कि गाजा में मानवीय सहायता देना अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत एक दायित्व है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी इसकी निंदा की है. पिछले साल यानी अक्टूबर 2023 में इजराइल और हमास में युद्ध छिड़ने के बाद गाजा की स्थिति में मानवीय स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, इस युद्ध की वजह से कई लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और लगभग 2.5 मिलियन लोग भूखे की स्थिति से गुजर रहे हैं. 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर अटैक किया था, जिसके बाद हमास के आतंकियों ने 251 इजराइली को बंधक बना लिया, जिसमें से अभी तक 111 लोग अभी भी हमास के बंदी हैं और इजराइल के मुताबिक, 39 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन 10 महीनों में इजराइल में अब तक 1,198 लोगों की मौत की खबर है. हमास के चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गाजा पर इजराइल के किए गए अटैक में लगभग 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मंत्रालय ने स्पष्ट नहीं किया है कि इसमें से कितने आतंकी और कितने नागरिक हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *