गायब थी ये महिला, 3 दिन बाद अजगर के अंदर मिली, नहीं बची जान
इंडोनेशिया से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. ये दर्दनाक घटना सेंट्रल इंडोनेशिया की है, जहां एक 45 साल की महिला एक विशाल अजगर के पेट में मरी हुई पाई गई. दक्षिण सुलावेसी प्रांत के कलेमपांग गांव की फरीदा शुक्रवार 7 जून को लापता हो गई थी. उनके घर वापस न लौटने के बाद उनकी पति और परिवार वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया.
खोजबीन के दौरान फरीदा का कुछ सामान एक जंगल में उनके पति को मिला. इससे गांव वालों को शक हुए कि पास में ही एक बड़ा अजगर है, जिसकी लंबाई करीब 16 फीट है. गांव के मुखिया सुअर्डी रोसी ने इस भयावह खोज के बारे में बताते हुए न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि उन्हें जल्द ही एक बड़े पेट वाला अजगर दिखाई दिया, अजगर का पेट काफी मोटा दिखाई दे रहा था. जिसके बाद गांव वालों का शक और पुख्ता हो गया.
अजगर के पेट के अंदर निकला शव
गांव वालों ने अजगर को पकड़ उसका पेट काटने का फैसला किया. जैसे ही उन्होंने ऐसा किया, फरीदा का सिर तुरंत दिखाई देने लगा, जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. अजगर का पूरा पेट चीरने के बाद फरीदा का पूरा शव दिखाई देने लगा. फरीदा को अजगर ने ऐसे ही निगल लिया था, उनका शव अजगर के पेट के अंदर कपड़े पहने हुए पाया गया,
ऐसी पहली घटना नहीं
अजगर के इंसानों को निगलने वाली ये पहली घटना नहीं है. पिछले साल दक्षिण-पूर्व सुलावेसी के तिनंगगिया जिले में इसी तरह का एक वाकया पेश आया था. जिसमें आठ मीटर के अजगर ने एक किसान का गला घोंटकर उसे खा लिया था. 2022 में 50 साल की उम्र की रबर-टैपर जाहरा नाम की एक महिला का भी यही हश्र हुआ था. स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक बाग में काम कर वापस लौट रहे ग्रामीणों ने जाहरा का शव एक अजगर के पेट में देखा था.