गालियां दी और पीटा, महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में गोमांस के शक में बुजुर्ग के साथ बर्बरता

मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण और इगतपुरी स्टेशन के बीच ट्रेन में एक बुजुर्ग शख्स की पिटाई का मामला सामने आया है. गोमांस रखने के शक में कई लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स को खूब पीटा और गालियां दीं. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुजुर्ग का नाम हाजी अशरफ मुनियार है. रेलवे पुलिस कमिश्नर ने मामले में इगतपुरी जीआरपी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
हाजी अशरफ ने कल्याण इलाके से मालेगांव जाने के लिए ट्रेन पकड़ी थी. रास्ते में कुछ यात्रियों को शक हुआ कि उनके समान में गोमांस है. लोगों ने उनके पास मौजूद बड़े से प्लास्टिक के डिब्बे को चेक किया तो उसमें मांस जैसा पदार्थ था. इसको लेकर लोगों ने उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया. इसके बाद ट्रेन में मौजूद कई लोगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की और उन्हें भद्दी गालियां भी दीं.
वीडियो वायरल होने पर पीड़ित को ढूंढा गया
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी ने हाजी अशरफ को खोजा और उन्हें शिकायत देने के लिए संपर्क किया. रेलवे पुलिस का कहना है कि हाजी अशरफ शुरू में शिकायत देने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. लेकिन कमिश्नर के मुताबिक पीड़ित अब शिकायत देने के लिए राजी हो गया है, जिसके बाद मामले में इगतपुरी जीआरपी को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
कमिश्नर के मुताबिक घटना कब कि है ये पीड़ित के बयान के बाद पता चल पाएगा. वहीं प्लास्टिक की बोतल में किस जानवर का मांस था, उसकी सच्चाई भी जांच के बाद ही सामने सकेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *