गीजर की कब करानी चाहिए सर्विस? अगर नहीं जानते तो AC की तरह करना पड़ेगा इंतजार

जिस तरीके से बारिश हो रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि इस बार सर्दी जल्दी आएगी. अगर आप सर्दी में गर्म पानी से नहाते हैं तो आपको अब अपने बाथरूम के गीजर की सर्विस करा लेनी चाहिए, क्योंकि अगर आप सोच रहे है कि सर्दी शुरू होने पर ही गीजर की सर्विस कराएंगे तो आपको फिर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
दरअसल एयर कंडीशनर की तरह ही गीजर की सर्विस भी हर साल होती है और इनकी सर्विस करने वाले टेक्नीशियन आस पास गिने चुने होते हैं. अगर आप गीजर की सही से सर्विस कराना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे टेक्नीशियन की जरूरत होती है.वहीं सर्दी का सीजन शुरू होने पर इनके पास काम ज्यादा होता है और फिर आपको अपने गीजर की सर्विस कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
गीजर का प्रकार
इलेक्ट्रिक गीजर और गैस गीजर दोनों की सर्विस की आवश्यकता अलग-अलग होती है. सामान्यत: साल में एक बार सर्विस करानी चाहिए. दोनों ही गीज की सर्विस एक ही टेक्नीशियन कर सकता है.
पानी की क्वालिटी
अगर आपके क्षेत्र में पानी हार्ड है, तो आपको गीजर की सर्विस ज्यादा जल्दी करानी पड़ सकती है. हार्ड पानी से गीजर में कैल्शियम और अन्य खनिज जमा हो जाते हैं, जिससे गीजर की कार्यक्षमता कम हो जाती है.
गीजर का उपयोग
अगर आप गीजर का बहुत अधिक उपयोग करते हैं, तो आपको साल में दो बार भी सर्विस करानी पड़ सकती है. अगर नियमित रूप से सर्विस नहीं कराई जाती, तो गीजर के अंदर स्केल जमने लगती है, जिससे गीजर खराब हो सकता है या उसकी हीटिंग क्षमता घट सकती है. इससे बिजली की खपत भी बढ़ सकती है.
गीजर की सर्विस को नजरअंदाज करना गलत
अगर आप गीजर की सर्विस को गैर जरूरी समझते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. जिस तरीके से एयर कंडीशनर की सर्विस कराना जरूरी होता है, ठीक वैसे ही गीजर की सर्विस कराना भी जरूरी होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *