गुजरात की नामी कंपनी का शेयर आज 20% टूटा, एक ही दिन में घबराए निवेशक

ई दिल्‍ली. कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन सोमवार, 22 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान में खुला. बाजार में लगातार दूसरे सत्र में तेजी देखी जा रही है. बाजार में तेजी के बीच कुछ शेयरों की पिटाई भी हो रही.

पीएसयू स्‍टॉक, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) में आज मार्केट खुलते ही 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और यह एनएसई पर 302.15 रुपए (GSPL Share Price) पर चला गया. दोपहर 1:10 बजे जीएसपीएल शेयर में थोड़ी रिकवरी होती दिखाई दी और यह पीएसयू स्‍टॉक 18 फीसदी की‍ गिरावट के साथ 307.65 रुपये पर कारोबार करने लगा.

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) ने कंपनी के हाई प्रेशर ग्रिड टैरिफ में 47% की कटौती करने के ऐलान के बाद जीएसपीएल के शेयरों में तेज गिरावट आई है. पीएनजीआरबी ने टैरिफ को 34 रुपए/mmbtu से घटाकर 18.1 रुपए/mmbtu कर दिया है. नया टैरिफ 1 मई से लागू होगा. वहीं, GSPL ने 51 रुपए/mmbtu टैरिफ की मांग की थी.

अनुमान से ज्‍यादा कटौती
टैरिफ को लेकर एनालिस्ट का अनुमान था कि इसमें 10-15% की कटौती होगी, लेकिन यह अनुमानों से बहुत ज्‍यादा हुई है. टैरिफ 6 साल बाद की समीक्षा हुई. कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटी ने अपने एक नोट में कहा है कि कोटक पीएनजीआरबी की भविष्य में बहुत अधिक वॉल्यूम विभाजक की धारणा भ्रमित करने वाली और पिछली प्रथाओं के विपरीत है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि जीएसपीएल टैरिफ ऑर्डर को चुनौती देगा.

कमाई पर पड़ेगा असर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए टैरिफ का जीएसपीएल की कमाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कोटक की रिपोर्ट में कहा गया है 47 प्रतिशत टैरिफ कटौती से वित्त वर्ष 2025-26 में जीएसपीएल की कमाई में 28 फीसदी से 37 फीसदी तक की गिरावट आने का अनुमान है. कोटक इंस्ट्यिूशनल इक्विटी ने जीएसपीएल की रेटिंग को भी ‘बाय’ से घटाकर ‘रिड्युश’ कर दिया है. ब्रोकरेज ने शेयर का टार्गेट प्राइस 360 रुपये तय किया है.

ब्रोकरेज फर्मों ने घटा दी रेटिंग
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने GSPL पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके Buy से Underperform कर दिया है. CLSA ने रेटिंग को Sell कर दिया है. साथ ही शेयर का टार्गेट प्राइस 330 रुपए कर दिया है. सिटी ने जीएसपीएल स्टॉक पर बिकवाली की रेटिंग को बरकरार रखी है और शेयर का टार्गेट प्राइस 295 रुपए तय किया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *