गुजरात के दौरे पर राहुल गांधी, अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुजरात पहुंच गए हैं. अहमदाबाद पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अपनी इस यात्रा के दौरान वो राजकोट गेमिंग जोन, मोरबी ब्रिज हादसा, सूरत आगजनी और वडोदरा हरनी बोट हादसे के पीड़ित परिवारों से भी मिलेंगे. इसके अलावा राहुल पुलिस कस्टडी में बंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी का पहला गुजरात दौरा है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राहुल ने कहा था कि इस बार वो गुजरात में बीजेपी को हराएंगे. उन्होंने इस बात दावे के साथ कहा. राहुल ने कहा कि 2027 में इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा. इस बयान के चंद दिन बाद राहुल का गुजरात दौरा इस बात का संकेत है कि उन्होंने 2027 की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है.

#WATCH | Gujarat: Congress MP and LoP Lok Sabha Rahul Gandhi arrives at Congress Bhavan in Ahmedabad. He will interact with party workers here. pic.twitter.com/tDonClwfUW
— ANI (@ANI) July 6, 2024

राहुल के गुजरात दौरे पर क्या बोले शक्तिसिंह गोहिल?
राहुल के गुजरात दौरे को लेकर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि हमारे नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को अहमदाबाद आएंगे. वह राज्य कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस परिवार के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. गोहिल ने कहा कि पूरे गुजरात में मुझे कई लोगों के फोन आए हैं, जिन लोगों के साथ भाजपा शासन में अन्याय हुआ है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न्याय के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा था, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला और वे राहुल गांधी के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं, इसलिए हमने राहुल गांधी भी उनसे बात करने का अनुरोध किया है.

#WATCH | Ahmedabad: Gujarat Congress president Shaktisinh Gohil says, “Our leader and LoP Rahul Gandhi is coming to the state Congress office in Ahmedabad tomorrow, July 6. He will guide and interact with the workers of the Congress family. I have received calls from many people pic.twitter.com/3iGjdGFSSN
— ANI (@ANI) July 5, 2024

राहुल के ‘हिंदू हिंसक’ वाले बयान पर मचा है बवाल
राहुल गांधी ऐसे समय पर गुजरात जा रहे हैं जब उनके ‘हिंदू हिंसक’ वाले बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस के लोग हिंसक हैं. इसके बाद उनके दिए गए बयान के विरोध में पिछले दिनों गुजरात में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुजरात में कांग्रेस कार्यालय पर पथराव और हमला किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला दहन किया. राहुल गांधी ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. राहुल ने एक्स पर लिखा था कि हिंसा और नफरत फैलाने वाले बीजेपी के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते.
पिछले तीन दशक से गुजरात पर बीजेपी का कब्जा
गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव है, जिसकी तैयारी कांग्रेस ने अभी से ही शुरू कर दी है. गुजरात बीजेपी का मजबूत गढ़ है. कांग्रेस लंबे समय से सत्ता से बाहर है. पिछले तीन दशक से गुजरात पर बीजेपी का कब्जा है. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. 182 सीटों में से गुजरात में कांग्रेस को केवल 17 सीटें मिली थीं. वहीं बीजेपी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, एक सीट सपा और बाकी तीन सीट निर्दलीय के खाते में गई थी. बीजेपी को 52.5 फीसदी वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को 27.3 फीसदी मत प्राप्त हुए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *