गुजरात को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात, PM मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Metro Train Updates: वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब देश को जल्द ही ‘वंदे भारत मेट्रो ट्रेन’ की सौगात मिलने वाली है. भारतीय रेलवे की यह आधुनिक और कम दूरी की वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जल्द ही यात्रियों के लिए चालू होने जा रही है. हाल ही में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. वहीं, सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले इसे हरी झंडी दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इसी महीने की 17 सितंबर को है. वहीं, इससे एक दिन पहले यानी 16 सितंबर को पीएम मोदी गुजरात के लोगों को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. इससे पहले 15 सितंबर को पीएम मोदी देश को एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात भी देने जा रहे हैं.
गुजरात को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात
भारतीय रेलवे अपने लाखों यात्रियों को हाई-स्पीड वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का तोहफा देने जा रहा है. रेलवे वंदे भारत का वंदे मेट्रो वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. पिछले महीने इसका सफल ट्रायल भी हो चुका है. वहीं, पीएम मोदी अब 16 सितंबर को इसे देश को समर्पित करने जा रहे हैं. गुजरात को देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है.
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी. वहीं, 16 सितंबर को पीएम मोदी द्वारा इसे हरी झंडी दिखाने से पहले लंबी दूरी पर इसका ट्रायल किया जा रहा है. यह वंदे मेट्रो ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. यह ट्रेन मेट्रो शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेन की तरह ही है, जो दो शहरों के बीच चलेगी. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
15 सितंबर को एक साथ 10 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात
वहीं, पीएम मोदी 15 सितंबर को एक साथ 10 राज्यों के लिए दस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इन ट्रेनों की सौगात झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को मिलने जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा ट्रेनों की सौगात बिहार और ओडिशा को मिलने वाली है. वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ये भी पढ़ें- भक्त कर रहे थे दर्शन का इंतजार, अचानक जगन्नाथ पुरी मंदिर के शिखर पर दिखा कुछ ऐसा नजारा, यकीन नहीं कर पाए लोग

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *