गुड न्यूज… लेबनान और इजराइल के बाद बाइडेन ने बताया गाजा में कैसे होगा युद्धविराम

इजराइल के प्रधानमंत्री बेनाजिमन नेतन्याहू ने लेबनान के साथ युद्धविराम करने का ऐलान कर दिया है. इस खबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, मेरे पास मिडिल ईस्ट से गुड न्यूज है. मैंने इजराइल और लेबनान के प्रधानमंत्री से युद्धविराम को लेकर बात की थी और उन दोनों ने अमेरिका की बात को मान लिया है.
लेबनान और इजराइल के बीच बुधवार से युद्धविराम समझौता शुरू होगा. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और फ्रांस सहित सभी मध्यस्थता में शामिल देश यह सुनिश्चित करेंगे कि यह समझौता पूरी तरह से लागू हो. बाइडेन ने हिजबुल्लाह को लेकर कहा, अगर हिजबुल्लाह या किसी और ने यह समझौता तोड़ा और इजराइल के लिए खतरा बनता है तो फिर इजराइल अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार आत्मरक्षा का अधिकार रखता है.
बाइडेन ने बताया गाजा में कैसे होगा युद्धविराम
बाइडेन ने आगे कहा कि यह समझौता लेबनान के हित में है और देश की संप्रभुता का समर्थन करता है, उन्होंने कहा कि गाजा के लोगों की तरह लेबनान के लोग भी हिंसा खत्म हो इसके हकदार हैं. गाजा के लोग नरक से गुजर रहे हैं, उनकी दुनिया पूरी तरह से बिखर गई है.
साथ ही इजराइल और हमास के युद्ध को किस तरह खत्म किया जा सकता है इस पर बात करते हुए बाइडेन ने कहा, हमास के लिए इस युद्ध से बाहर निकलने का एक ही रास्ता है वो है बंदियों को रिहा करने का. साथ ही उन्होंने कहा हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच हुआ युद्धविराम का समझौता हमें बताता है कि शांति मुमकिन है.

#WATCH | US President Joe Biden says, “I thank President Emmanuel Macaron of France for his partnership in reaching this moment… Israel did not launch this war, but the Lebanese people did not seek this war either, nor did the US… I directed my teams to work with the pic.twitter.com/m9XCkLBAky
— ANI (@ANI) November 26, 2024

बाइडेन ने कहा कि उनका प्रशासन आने वाले दिनों में गाजा में युद्धविराम कराने की भी कोशिश करेगा. उन्होंने आगे कहा, फिलिस्तीन के लिए एक ऐसा भविष्य होना चाहिए, जहां फिलिस्तीनियों का अपना एक राज्य होगा. एक ऐसा देश जो ईरान की मदद से चल रहे आतंकवादी समूह को पनाह ने दें और इजराइल को धमकी नहीं दे. एक ऐसा भविष्य जहां इजराइली और फिलिस्तीनी सुरक्षा, समृद्धि और बराबरी के सम्मान साथ रह सके.
युद्ध में कितने लोगों की हुई मौत?
अमेरिका के मध्यस्थता कराने पर इजराइली के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी उन्हें धन्यवाद कहा. हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच पिछले एक साल से जंग छिड़ी हुई है. हिजबुल्लाह पिछले एक साल से हमास का समर्थन कर रहा है. लेबनान का कहना है कि इजराइल के संग युद्ध में कम से कम 3,768 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर पिछले दो महीनों में मारे गए हैं. दूसरी तरफ इजराइल का कहना है कि हिजबुल्लाह के हमले में तक 82 सैनिक और 47 नागरिक मारे गए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *