गूगल फोटोज में आया नया AI टूल, इससे तस्वीर एडिट करना हुआ आसान

सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के साथ अब सुबह की शुरुआत गुड मॉर्निंग फोटो शेयर करने से होती है. लेकिन कई बार फोटो मनचाही क्लिक नहीं होती है और हमें उसमें बदलाव करने होते हैं. जानते हैं कि कैसे आप गूगल फोटोज एडिटिंग टूल्स से अपनी तस्वीरों को अच्छा बना सकते हैं. हाल ही में गूगल फोटोज का मैजिक एडिटर एआई टूल लांच हुआ है. इस Google Photos टूल की मदद से फोटो के बैकग्राउंड में बदलाव करना हो या अनचाही चीजें हटानी हो या फोटो की ब्राइटनेस कम- ज्यादा करनी हो जैसे सारे काम किए जा सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो

सबसे पहले गूगल फोटोज एप में जाएं और पसंदीदा फोटो चुनें.
यहां आपको स्क्रीन पर एडिट ऑप्शन नजर आएगा, उसे क्लिक करें.
स्क्रीन के नीचे बायीं ओर चमचमाता मैजिक एडिटर टूल नजर आयेगा .
यहां बैकग्राउंड बदलना, ब्राइटनेस, शार्पनेस कम-ज्यादा करना जैसी कई चीजें कर सकते हैं.
फोटो एडिट करने के बाद सेव के ऑप्शन पर क्लिक करे.

गूगल फोटोज के अन्य फायदे
असीमित स्टोरेज: पहले, Google Photos ने उच्च गुणवत्ता (High Quality) में फोटो और वीडियो के लिए मुफ्त असीमित स्टोरेज प्रदान की थी, लेकिन जून 2021 के बाद से, यह सेवा बंद कर दी गई है. अब Google One सब्सक्रिप्शन या Google Drive के साथ उपलब्ध स्टोरेज का उपयोग किया जाता है.
ऑटोमैटिक बैकअप: Google Photos आपके डिवाइस से फोटो और वीडियो को स्वचालित रूप से क्लाउड में बैकअप करता है, जिससे आप अपने डिवाइस की स्टोरेज को खाली रख सकते हैं.
स्मार्ट ऑर्गनाइजेशन: Google Photos फोटो और वीडियो को विभिन्न श्रेणियों में व्यवस्थित करता है, जैसे स्थान, तिथि, और चेहरे के आधार पर. इसमें AI का उपयोग किया जाता है जो फोटो को पहचानने और उन्हें सही टैग करने में मदद करता है.
शेयरिंग: आप अपनी फोटो और वीडियो आसानी से दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं, और एल्बम भी बना सकते हैं जिन्हें अन्य लोग भी देख और संपादित कर सकते हैं.
एडिटिंग टूल्स: Google Photos में बेसिक फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स भी उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपने फोटो को ट्रिम, क्रॉप, कलर एडजस्टमेंट, और फिल्टर जैसे विकल्पों के साथ सुधार सकते हैं.
सर्च: Google Photos में शक्तिशाली सर्च फीचर है, जिससे आप विशिष्ट व्यक्ति, स्थान, वस्तु, या समय के आधार पर अपनी फोटो को जल्दी से खोज सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *