गोवा: घर में घुसकर नाबालिग के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश

गोवा पुलिस के एक थाने में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के कोरगांव में एक घर पर दो लोग जबरन घुस गए. घर से एक नाबालिग को उठाने लगे. उस समय घर पर कुछ लोगों के साथ-साथ सिर्फ दादा जी और एक डेढ़ साल का लड़का था. अपराधी घर में घुसते हुए दादा से बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की. दोनों आरोपियों में एक मोटर साइकल पर ही था. वहीं दूसरा तेजी से घर के अंदर से उस बच्चे को दादा जी से छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इसी बीच दादा और घर के अन्य सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
इससे आस पास के लोग इकट्ठा होने लगा और बच्चे को उठाकर दूसरे मोटरसाइकल पर बैठे आरोपी की ओर भागने लगा हालांकि दादा और घर के अन्य सदस्यों ने शोर मचा दिया, जिसके कारण पड़ोसी इकट्ठा हो गए और अपहृत नाबालिग लड़के को छुड़ाया और आरोपी नंबर 1 को हिरासत में लिया, इस दौरान दूसरा आरोपी मोटर साइकिल पर मौके से भाग गया. पेरनेम पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. बीएनएस 2023 की कई धारा के गोवा बाल अधिनियम के तहत पेरनेम पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू भी शुरू कर दी की गई.
मोटरसाइकिल और कार जब्त
जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जो उसी गांव कोरगाओ पेरनेम गोवा का ही रहने वाला है. वो आईआरबीएन पुलिस कांस्टेबल के रूप में रिबंदर कैंप में तैनात है. पुलिस ने इस कांस्टेबल निकेश चारी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और कार को भी जब्त कर लिया है.
मामले की जांच जारी है
दोनों आरोपियों ने कुबूल कर लिया कि घटना को इन दोनों ने ही अंजाम दिया है. पहले आरोपी संजय बाबूरो नार्वेकर. इसकी उम्र 47 साल की है. ये महाराष्ट्र लाइफ गार्ड के रूप में काम करता था. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर करी है. हालांकि अपराध के पीछे के वास्तविक उद्देश्य का पता अभी तक नहीं लग पाया है. जांच आगे बढ़ने पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *