गोवा में भी दिखा योगी मॉडल! लैंड माफिया और हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर पहली बार चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश से चर्चा में आया बाबा का बुलडोजर मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब गोवा भी पहुंच चुका है. पहली बार बुलडोजर की धमक यहां सुनाई देने लगी है. यहां जमीन माफियाओं और हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर पहली बार बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है. अब तक एसआईटी ने 100 अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर लिया है. बता दें कि बुलडोजर का मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है.
दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल अब टूरिस्ट स्टेट गोवा तक पहुंच गया है. गोवा में पहली बार हिस्ट्री शीटर और लैंड माफिया सुलेमान सिद्दीकी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला है. यह कार्रवाई नॉर्थ गोवा के एसपी अक्षत कौशिक और क्राइम ब्रांच की SIT टीम की अगुवाई में की गई है.
दर्जन भर आपराधिक केस
सुलेमान सिद्दीकी गोवा में एक बड़े माफिया के तौर पर गोवा पुलिस की फाइलों में दर्ज है. एसपी अक्षत कौशिक के मुताबिक उसके ऊपर दर्जन भर आपराधिक केस तो दर्ज हैं, साथ ही लैंड ग्रेबिंग के भी कई मामले उसके ऊपर हैं. सुलेमान खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उसका बेजा इस्तेमाल कर रहा था.
विधानसभा सत्र में उठा मुद्दा
बीते विधानसभा सत्र में ये मुद्दा उठाया गया था, जिसमें सरकार ने 100 ऐसी संपत्ति की पहचान करने का दावा किया था जहां पर सुलेमान सिद्दिकी और उसकी तरह कई अन्य माफिया और हिस्ट्रीशीटर ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया था. लेकिन इस मामले में विपक्ष द्वारा लगातार हमले के बाद सीएम ने SIT जांच का आदेश दिया.
योगी मॉडल की झलक
वहीं SIT की जांच में उन प्रॉपर्टी पर कब्जा और अवैध निर्माण की बात सही पाई गई. जिसके बाद एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट मनपा और स्थानीय कलेक्टर को सौंप दी थी और रिपोर्ट सीएम प्रमोद सावंत के पास तक पहुंची. इसके बाद पहली बार सीएम ने योगी मॉडल की झलक गोवा में दिखाया और बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया.
सुलेमन सिद्दीकी की तलाश तेज
गोवा सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर में भूमि हड़पने के कई मामलों में वांछित आरोपी सुलेमान सिद्दीकी के दो अवैध ढांचों को ध्वस्त कर बुलडोजर एक्शन शुरू किया तो पूरे गोवा में ये चर्चा का विषय बन गया. मापुसा के एकतानगर में सुलेमान सिद्दीकी द्वारा बनाए गए दो कंक्रीट ढांचों को शुक्रवार को अधिकारियों ने ढहा दिया. हालांकि सुलेमन सिद्दीकी पुलिस की पकड़ से बाहर है उसकी तलाश की जा रही है.
एसआईटी का गठन
गोवा पुलिस ने एक्स पर लिखा कि सीएम के निर्देश पर, भूमि हड़पने वाले फरार सुलेमान सिद्दीकी से जुड़े एकतानगर में अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया. एसआईटी (भूमि हड़पने) की देखरेख में की गई कार्रवाई में उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया. सावंत के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में भूमि हड़पने के कई मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. जिसमें 100से ज्यादा सरकारी संपत्ति माफियाओं द्वारा हड़पने किबात सामने आई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *