गौतम अडानी को रास नहीं आ रहा सितंबर, 5 कंपनियों से आई नुकसान की खबर

वैसे देश की टॉप कंपनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को पिछले हफ्ते काफी नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी को भी सितंबर का पहला हफ्ता कुछ रास नहीं आया है. अडानी ग्रुप की 10 में से 5 कंपनियों को मोटा नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से इन कंपनियों को अडानी ग्रुप की वैल्यूएशन को 31 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. इन पांच कंपनियों में अडापनी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट और अडानी टोटल गैस भी शामिल है.
वहीं दूसरी ओर अडानी की पांच कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्हें फायदा भी हुआ है. इन कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 7300 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार अडानी ग्रुप की फायदे वाली कंपनियां में दोनों सीमेंट कंपनियों के अनुसार अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी भी शामिल है. वैसे शुक्रवार को अडानी ग्रुप की अधिकतर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी की किन पांच कंपनियों को फायदा हुआ है तो किन पांच को नुकसान.
अडानी ग्रुप की इन पांच कंपनियों को हुआ फायदा

अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप बीते हफ्ते में 3,58,653.77 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 3,39,361.23 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 19,292.54 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप बीते हफ्ते में 3,20,272.99 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 3,11,470.43 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 8,802.56 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप बीते हफ्ते में 1,21,071.26 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 1,18,386.40 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 2,684.86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप बीते हफ्ते में 91,328.22 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 90,970.79 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 357.43 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
एनडीटीवी का मार्केट कैप बीते हफ्ते में 1,300.38 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 1,267.18 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 33.2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
इस दौरान अडानी ग्रुप की इन पांच कंपनियों को संसुक्त रूप से 31,170.59 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

अडानी ग्रुप की ​इन पांच ​कंपनियों को कितना हुआ फायदा

अडानी पावर का मार्केट कैप एक हफ्ते में 2,43,739.25 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,44,934.91 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 1,195.66 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप एक हफ्ते में 2,91,533.26 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,95,422.06 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 3,888.8 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
अडानी विल्मर का मार्केट कैप एक हफ्ते में 47,054.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 47,126.35 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 71.49 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
एसीसी लिमिटेड का मार्केट कैप एक हफ्ते में 43,726.26 करोड़ रुपए से बढ़कर 45,629.49 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 1,903.23 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
अंबूजा सीमेंट्स का मार्केट कैप एक हफ्ते में 1,52,048.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,53,501.86 करोड़ रुपए पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी को 1,453.25 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
बीते एक हफ्ते अडानी ग्रुप की इन पांच कंपनियों को 7,316.77 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *