गौतम अडानी ने कहां खर्च किए 23000 करोड़, ऐसे पहुंचाएगा कंपनी को फायदा?
भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी और अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने अप्रैल-जून तिमाही में 23,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे उन्हें निजी तौर पर तो फायदा होगा ही, साथ ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए भी फायदेमंद होने वाला है.
दरअसल कंपनी के प्रमोटर्स ने समूह की 5 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसमें अडानी एनर्जी सॉल्युशंस, अडानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं.
अंबुजा सीमेंट्स में इतनी हुई हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स में 3.59 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है. पहले ये 66.74 प्रतिशत थी, जो अब 70.33 प्रतिशत हो गई है. गौतम अडानी और उनके परिवार ने ही अंबुजा सीमेंट में करीब 8,339 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इसी कंपनी में अडानी फैमिली ने अक्टूबर 2022 में 5000 करोड़ रुपए और फिर साल मार्च में 6,661 करोड़ रुपए का निवेश किया था.
इन कंपनियों में किया इतना निवेश
अडानी ग्रुप के प्रमोटर्स ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज में 2.11 प्रतिशत हिस्सेदारीब बढ़ाई है. अब उनकी हिस्सेदारी 74.72 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा अडानी ग्रीन में अब प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 57.52 प्रतिशत होगी.
अडानी परिवार ने अडानी पावर में 0.96 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है और अब ये 72.71 प्रतिशत होगी. अडानी एनर्जी सॉल्युशंस में उनकी हिस्सेदारी 1.72 प्रतिशत बढ़ी है, जो 74.94 प्रतिशत रहा है.
इसके अलावा अडानी ग्रुप की 5 और कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हैं. ये कंपनी एसीसी सीमेंट, अडानी पोर्ट, अडानी टोटल गैस, एनडीटीवी और अडानी विल्मर हैं. इनके प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग पैटर्न में 30 जून 2024 तक कोई बदलाव नहीं आया है.
दुनिया के 14वें अमीर अडानी
गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं ब्लूमबर्ग के बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक वह दुनिया के 15वें सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ 103 अरब डॉलर है. उनका कारोबार पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट, माइनिंग, सीमेंट, ग्रीन एनर्जी और एफएमसीजी तक फैला हुआ है.