गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुल गया बड़ा राज, इस वजह से पांड्या को नहीं बनाया कप्तान, सूर्या ने एक खासियत के चलते मारी बाजी
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिए हैं. इस दौरान बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी उनके साथ सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. सबसे के मन में सबसे बड़ा सवाल ये ही था कि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान क्यों बनाया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह बता दी है.
इस वजह से पांड्या को नहीं बनाया गया कप्तान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 टीम के नए कप्तान पर बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव एक अच्छा विकल्प हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई है. वहीं, हार्दिक हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका जैसा टैलेंट पाना मुश्किल है. लेकिन उनकी फिटनेस पिछले 2 साल में एक बड़ी चुनौती रही है. ऐसे में हम कप्तान के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी को चाहते थे जो हमेशा उपलब्ध रहे और अपना रोल अच्छे से निभा सके. सूर्या में वो सारी क्वालिटी हैं.
खबर अपडेट हो रही है…