गौतम गंभीर के एक इशारे से KKR को हो जाएगा करोड़ों का नुकसान? IND vs BAN टी20 मैच पर सभी की नजर

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था. ऐसे में उसकी नजर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली है. वहीं, बांग्लादेश की टीम सीरीज में बराबरी करने के लिए खेलेगी. वहीं, आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है.
गौतम गंभीर के एक फैसले पर सभी की नजर
ग्वालियर में खेले गए टी20 मैच के दौरान मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वहीं, अब दिल्ली में मुकाबला होगा, ऐसे में माना जा रहा है कि लोकल बॉय हर्षित राणा को भी भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा पिछली कुछ सीरीज से टीम इंडिया में चुने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि गौतम गंभीर इस मुकाबले में हर्षित को मौका देते हैं या नहीं. हालांकि हर्षित राणा को अगर इस सीरीज के किसी भी मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो कोलकाता नाईट राइडर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
KKR को हो सकता है करोड़ों का नुकसान
दरअसल, हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में वह फिलहाल आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं. आईपीएल रिटेंशन के नियमों के मुताबिक, सभी टीमें कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल करना होगा. अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए टीम को 4 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, हर्षित राणा ने पिछले सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उम्मीद है कि केकेआर की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है.
लेकिन अगर कोई भी खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले इंटरनेशनल डेब्यू करता है तो वह कैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. यानी हर्षित राणा अगर इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच खेलते हैं तो वह कैप्ड खिलाड़ी हो जाएंगे. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन नहीं कर पाएंगी. हर्षित राणा कैप्ड खिलाड़ी बन जाते हैं तो केकेआर को उन्हें अपनी टीम के साथ बनाए रखने के लिए कम से कम 11 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *