गौतम गंभीर ने ‘छीनी’ हार्दिक पंड्या से कप्तानी, अजीत अगरकर के साथ मिलकर सुनाया फरमान

टीम इंडिया को 13 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एक जबरदस्त झटका लगा है. ये झटका उन्हें मिला है टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर की तरफ से, जो श्रीलंका दौरे के साथ ही टीम इंडिया के साथ अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं. अपने सफर की शुरुआत ही गंभीर एक चौंकाने वाले फैसले के साथ कर रहे हैं और ये ही टी20 टीम की कप्तानी. टीम इंडिया के नए कोच अपनी एंट्री के साथ ही एक नए कप्तान को भी नियुक्त करने का फैसला कर चुके हैं और ये हार्दिक पंड्या नहीं होंगे. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान हो सकते हैं और सिर्फ श्रीलंका सीरीज ही नहीं, बल्कि लंबे वक्त तक वो ये जिम्मेदारी संभालेंगे.
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में नजरें इसी बात पर थी कि अगला टी20 कप्तान कौन होगा. जिम्बाब्वे दौरे पर ये कमान शुभमन गिल को सौंपी गई थी लेकिन इस सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन टीम के सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. अब 27 जुलाई से होने वाले श्रीलंका दौरे से हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ी लौटने वाले हैं और ऐसे में माना जा रहा था कि हार्दिक ही टी20 टीम की कमान संभालेंगे क्योंकि वो न सिर्फ वर्ल्ड कप के दौरान टीम के उप-कप्तान थे, बल्कि उससे पहले एक साल उन्होंने इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी भी की थी.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *