ग्रोथ की पटरी पर रफ्तार भरेगा इंडिया, इस रिपोर्ट में एक्सपोर्ट को लेकर कही गई ये बड़ी बात

एक तरफ जहां दुनिया मंदी के डर में जी रही है. अमेरिका में मंदी की आहट सुनाई दे रही है. वहीं भारत तरक्की की रफ्तार बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. देश में मजबूत आर्थिक गतिविधियों के साथ कुल वस्तु निर्यात चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. भारतीय निर्यात आयात बैंक (इंडिया एक्जिम बैंक) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में गैर-तेल निर्यात 6.26 प्रतिशत बढ़कर 89.8 अरब डॉलर रहने की संभावना है.
क्या कहती है रिपोर्ट?
रिपोर्ट के अनुसार, मजबूत आर्थिक गतिविधियों के साथ विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन तथा दुनिया के अन्य देशों में मौद्रिक नीति नरम होने तथा व्यापार भागीदार देशों में मांग संभावनाओं में सुधार से भारत के निर्यात क्षेत्र का प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 111.7 अरब डॉलर रहने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में वस्तु निर्यात 109.96 अरब डॉलर रहा था. इसमें कहा गया है कि हालांकि विकसित देशों में आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता, पश्चिम एशिया संकट के साथ वैश्विक स्तर पर तनाव, वैश्विक आपूर्ति बाधाएं समेत अन्य कारणों से जोखिम भी बना हुआ है.
इस वजह से एक्जिम बैंक को है उम्मीद
एक्जिम बैंक ने कहा कि कुल वस्तु निर्यात और गैर-तेल निर्यात में सकारात्मक वृद्धि पिछली तीन तिमाहियों से बनी हुई है और इसके जारी रहने की उम्मीद है. एक्जिम बैंक तिमाही आधार पर देश के कुल वस्तु निर्यात और गैर-तेल निर्यात में वृद्धि का पूर्वानुमान जारी करता है. यह तिमाही रिपोर्ट एक्सपोर्ट लीडिंग इंडेक्स मॉडल के आधार पर मई, अगस्त, नवंबर और फरवरी के पहले पखवाड़े में जारी की जाती है.
मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में पेश किए थे ये आंकड़े
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो एक्सपोर्ट के मामले में वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत शानदार रही थी. अप्रैल 2024 में देश का टोटल एक्सपोर्ट (वस्तु और सर्विसेस ) 6.88 प्रतिशत बढ़ गया था. इस साल अप्रैल में देश से कुल 64.56 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ है, जबकि पिछले साल अप्रैल में ये आंकड़ा महज 60.40 अरब डॉलर था. अगर सिर्फ वस्तुओं के निर्यात को देखें तो इस साल अप्रैल में ये 1.08 प्रतिशत बढ़कर 34.99 अरब डॉलर रहा है. पिछले साल इसी महीने में यह 34.62 अरब डॉलर था. इसी तरह अप्रैल में सर्विसेस का एक्सपोर्ट 29.57 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. अप्रैल 2023 में यह 25.78 अरब डॉलर था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *