घर की लाइट, पंखा AC करें फोन से कंट्रोल, ये प्लग सब अप्लायसेंस को बना देगा स्मार्ट

ये स्मार्ट प्लग आपके घर के नॉर्मल डिवाइस को सुपर स्मार्ट बना सकता है. घर में स्मार्ट फिटिंग कराने में लाखों का खर्च आता है जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है. लेकिन ये प्लग काफी सस्ता है और आपके लिए मददगार भी साबित होगा. आपको इस प्लग को इस्तेमाल करने के लिए इसके ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से अपने फोन में इन्स्टॉल करना होगा. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
Wipro 16A Wi-Fi Smart Plug
इस प्लग के इस्तेमाल से घर के नॉर्मल अप्लायसेंज को आप फोन से कंट्रोल कर सकते हैं. नॉर्मल प्लग को इस प्लग में अटैच करना होगा. बस अब आप इस डिवाइस को घर के बाहर भी और अंदर भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसका मतलब ये है कि कई बार एसी चला छोड़कर घर के बाहर निकल जाते हैं फिर बाद में याद आता है तो कुछ नहीं कर पाते, लेकिन इस प्लग के वजह से आप बाहर भी अपने एसी को कंट्रोल कर सकेंगे. आप जहां हैं वहीं से एसी की पावर ऑन-ऑफ से लेकर स्पीड कंट्रोल, डेली पावर कंजप्शन भी मॉनिटर कर सकते हैं. यही नहीं इसके साथ ऑन- ऑफ का टाइमर भी सेट कर सकते हैं.
स्मार्ट प्लग कीमत और सपोर्ट
घर के किस-किस सामान को करेगा सपोर्ट?
अगर हम बात करें कि ये स्मार्ट प्लग किन-किन चीजों को सपोर्ट कर सकता है तो ये आपके घर के Geysers, Microwave Ovens, Air Conditioners और फैन को आसानी से स्पोर्ट कर सकता है. बस जो भी चीजें हैं उनका प्लग होना चाहिए जिसे आप इस प्लग से अटैच कर सकें.
ये आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में मिल जाएगा. इसके अलावा आप और भी स्मार्ट प्लग की तरफ नजर दौड़ा सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर आपको और भी ऑप्शन मिल रहे हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *