घर बैठे खुल जाता है SBI में सेविंग अकाउंट, बस करना होगा ये काम

आज के समय में आप चाय की दुकान पर एक कप चाय खरीदें या हजार रुपए का राशन, हर जगह यूपीआई की जरूरत पड़ जाती है. और यूपीआई से पेमेंट करने के लिए बैंक अकाउंट का लिंक होना जरूरी होता है. अगर आप अभी भी इस यूपीआई सर्विस का लाभ सिर्फ इस वजह से नहीं उठा पा रहे हैं कि आपका खाता बैंक में नहीं खुला हुआ है तो ये खबर आपके लिए है. इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप देश के सबसे बड़े बैंक में से एक एसबीआई में खाता घर बैठे खोल सकते हैं. पूरी डिटेल रिपोर्ट आपको यहां पढ़ने मिल सकती है.
कौन खोल सकता है खाता?
परमानेंट रेसिडेंट जो 18 साल की ज्यादा उम्र के हैं और पढ़े लिखें हैं. जो एक नया बैंक ग्राहक है या जिसके पास एसबीआई का CIF नहीं है.
जिन ग्राहकों का बैंक एक्टिव है या सीआईएफ है, वो इस अकाउंट के लिए इलिजेबल नहीं हैं. ये सुविधा केवल सिंगल मोड के लिए ही अवेलेबल है.
ये है प्रोसेस

वीडियो केवाईसी के जरिए एसबीआई सेविंग अकाउंट खोलने के लिए योनो ऐप डाउनलोड करें.
ऐप में अब, न्यू टू एसबीआई ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
ओपन सेविंग्स अकाउंट चुनें और फिर बिना ब्रांच विजिट के ऑप्शन पर टैप करें.
अपने पैन और आधार कार्ड की डिटेल्स दर्ज करें.
आपके नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें.
मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
एक वीडियो कॉल करें.
शेड्यूल्ड टाइम पर रिज्यूम के जरिए योनो ऐप में लॉग इन करें.
वीडियो केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करें.

बैंक अधिकारियों के वेरिफाई करने के बाद, आपका इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट डेबिट ट्राजंकेशन के लिए खोला दिया जाएगा और एक्टिव कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन एसबीआई फीचर्स
वीडियो केवाईसी के जरिए आप एसबीआई इंस्टा प्लस सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. साथ में अकाउंट खोलने के लिए बैंक में जाने की जरूरत नहीं है केवल आधार और पैन जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है. इतना ही नहीं ग्राहक योनो ऐप या ऑनलाइन एसबीआई यानी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए NEFT, IMPS, UPI, और बाकी मैथड्स से फंड ट्रांसफर कर सकेंगे. एक बार खाता खुल जाने के बाद क्लासिक रूपे डेबिट कार्ड इश्यू किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *