घर में लगे हैं ये दो पौधे तो बालों की छोड़ दें चिंता, हेयर फॉल की होगी छुट्टी
बाल झड़ने की समस्या महिला और पुरुषों दोनों में ही देखी जाती है और इस वजह से स्ट्रेस काफी बढ़ जाता है. प्राकृतिक चीजों की खासियत होती है कि ये फायदा भले ही धीरे-धीरे करती हैं, लेकिन कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और नेचुरल चीजों के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं, फिलहाल हम बात कर रहे हैं ऐसे दो पौधों की जो आपके घर में लगे हैं तो बाल मजबूत तो बनेंगे ही, साथ ही में शाइन भी आएगी. ये दो पौधे बालों से जुड़ी समस्याओं में रामबाण की तरह काम करते हैं.
बालों को मुलायम और मजबूत बनाने के लिए कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स का सहारा लेने से बचना चाहिए, क्योंकि इन ट्रीटमेंट का असर कुछ ही दिनों तक दिखता है और इसके बाद बाल और भी ज्यादा रूखे, बेजान व कमजोर हो जाते हैं, नेचुरल इनग्रेडिएंट्स इस्तेमाल करने चाहिए जो काफी असरदार होते हैं. आपके घर में लगे पौधे भी बालों का इलाज कर सकते हैं.
ये दो पौधे बालों को बनाएंगे शाइनी
एलोवेरा या ग्वारपाठा एक ऐसा पौधा है जो आपके बालों से लेकर त्वचा और सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा आपके बालों को हाइड्रेट करके मुलायम बनाता है और नेचुरल शाइन भी देता है. इससे हेयर फॉल भी कम होता है. इसके अलावा आपके घर में अगर गुड़हल का पौधा लगा है तो यह भी आपके बालों को एक नई रंगत और शाइन देने के सात ही मजबूत भी बनाता है.
इस तरह लगाएं एलोवेरा और गुड़हल
एलोवेरा की दो बड़ी पत्तियां ले लें और इसका जैल निकालकर अलग करने के बाद ग्राइंडर में डालकर पीस लें. इससे टेक्स्चर काफी स्मूथ हो जाएगा. इसके बाद गुड़हल के पत्तों को भी पीस लें. इन दोनों चीजों को मिलाकर हफ्ते में एक बार अपने बालों में लगाएं. इस हेयर मास्क को लगाने के करीब 25 मिनट के बाद बाल धो दें. इससे एक ही बार में आपको फर्क महसूस होगा.
मेहंदी में मिलाकर लगाएं
फ्रेश एलोवेरा जेल और गुड़हल के फूलों को ग्राइंडर में डालकर पीस लें. इस पेस्ट को मेहंदी में मिलाएं और चाय पत्ती का पानी डालकर बालों में लगाने लायक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस मेहंदी, एलोवेरा और गुड़हल के पेस्ट को आधे घंटे के लिए ढककर रख दें फिर बालों की जड़ों से सिरों तक लगाने के बाद करीब दो घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद हेयर वॉश कर लें.