चलते-चलते AC की कूलिंग हो गई बंद? गैस लीकेज नहीं ये हो सकती है ये दिक्कत

कई बार एयर कंडीशनर चलते-चलते अचानक कूलिंग करना बंद कर देता है. तब हम इसी सोच में पड़ जाते हैं कि एयर कंडीशनर अभी तो ठीक-ठाक चल रहा था, तो फिर अचानक इसमें ऐसा क्या हुआ कि ये चलते-चलते बंद हो गया.
अगर आपका एयर कंडीशनर भी कभी ऐसे ही चलते-चलते अचानक कूलिंग करना बंद कर दे तो आपको गैस निकलने की टेंशन नहीं लेनी चाहिए. बल्कि आराम से चिल मारकर यहां बताई गई इन बातों को परखना चाहिए और फिर खुद से या फिर मैकेनिक को बुलाकर इसे दुरुस्त कर लेना चाहिए. इसके बाद आपका एयर कंडीशन एकदम चकाचक काम करना शुरू कर देगा.
ज्यादा AC चलाने से होती है ये दिक्कत
अगर आप 24 घंटे लगातार एयर कंडीशनर चला रहे हैं तो आप गलत कर रहे हैं. गर्मी में इतनी देर तक एसी चलाने से इसकाससर्किट बोर्ड गर्म हो जाता है, जिससे इसमें कंप्रेसर के लिए जाने वाली वायर जल जाती है और एसी अचानक कूलिंग करना बंद कर देता है.
गंदे फिल्टर से ट्रिप मारता है AC
अगर एयर फिल्टर गंदा हो जाता है, तो यह एयरफ्लो को बाधित कर सकता है, जिससे कूलिंग में कमी आ सकती है. इसे साफ या बदलना आवश्यक हो सकता है. साथ ही जब एयर फिल्टर ज्यादा गंदे हो जाते हैं तो एसी बंद भी हो जाता है.
थर्मोस्टेट समस्या
थर्मोस्टेट सही से काम नहीं कर रहा हो सकता है, जिससे यह सही तापमान का पता नहीं लगा पा रहा है. इसे जांचना और सही करना आवश्यक हो सकता है. साथ ही कूलिंग कॉइल्स पर बर्फ जम जाने से भी कूलिंग बंद हो सकती है. यह एयरफ्लो की समस्या, लो रेफ्रिजरेंट लेवल, या एयर फिल्टर की समस्या के कारण हो सकता है.
कंडेन्सर कॉइल्स की समस्या
कंडेन्सर कॉइल्स गंदी हैं या ठीक से काम नहीं कर रही हैं, तो यह कूलिंग प्रभाव को कम कर सकती है. इन्हें साफ करना आवश्यक हो सकता है. यदि फैन मोटर सही से काम नहीं कर रही है, तो यह उचित एयरफ्लो नहीं कर पाएगा, जिससे कूलिंग में कमी आ सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *