चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब एक लाख रुपए से इतनी रह गई दूरी
चांदी के दाम चांद पर पहुंच गए हैं. हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि चांदी के दाम पहली बार 96 हजार रुपए के पार चले गए हैं. साथ ही चांदी ने नया लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. खास बात ये है कि चांदी के दाम का अब एक लाख रुपए से सिर्फ 3,780 रुपए प्रति किलोग्राम का फासला रह गया है. अगर चांदी की कीमतों में इसी तरह की तेजी जारी रही थी तो अगले कुछ दिनों में चांदी की कीमत एक लाख रुपए के जादुई आंकड़ें को छू लेगी.
जानकारों की मानें तो चांदी की कीमत में इजाफा इंडस्ट्रियल डिमांड की वजह से देखने को मिल रहा है. भारत और चीन जमकर चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. भारत में सोलर एनर्जी और ईवी सेक्टर का विस्तार हुआ है और इसमें चांदी का यूज बढ़ने के चलते इसकी लगातार खरीदी हो रही है. डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम होने के कारण दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है.
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. आंकड़ों के अनुसार शाम 7 बजे चांदी के दाम में 1600 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और कीमतें 96,220 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई. वैसे शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चांदी की कीमत 233 रुपए की तेजी के साथ 94,841 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है. मंगलवार को चांदी एमसीएक्स पर 94,708 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी. जबकि सोमवार को चांदी 94,608 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ बंद हुई थी.
एक लाख रुपए से कितना कम रह गई चांदी
खास बात ये है कि चांदी के दाम एक लाख रुपए से काफी कम फासले पर आ गए हैं. मंगलवार को चांदी के दाम 96,220 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए. एक लाख रुपए तक पहुंचने में चांदी को सिर्फ 3780 रुपए प्रति किलोग्राम की ही जरूरत है. जानकारों की मानें तो चांदी के दाम जल्द ही एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकती है. वैसे कमोडिटी एनालिस्टों ने चांदी का एक लाख रुपए का टारगेट साल के अंत तक के लिए रखा है. लेकिन ये टारगेट कुछ हफ्तों में ही पूरा होने की संभावना है.
मई में कितना हुआ इजाफा
अगर बात मई की करें तो चांदी की कीमत में जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के आखिरी कारोबारी दिन में चांदी की कीमत 80,851 रुपए प्रति किलोग्राम थी. जो मंगलवार को 96,220 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी है. इसका मतलब है कि चांदी के दाम में मई के महीने में 15,369 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि निवेशकों को चांदी से मई के महीने में 19 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
विदेशी बाजारों में चांदी की कीमत
विदेशी बाजारों में भी चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सिल्वर स्पॉट के दाम 4.68 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 31.93 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. सिल्वर स्पॉट की कीमत 31.66 डॉलर प्रति ओंस पर है. जबकि ब्रिटिश और यूरोपीय बाजारों में चांदी के दाम फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यूरोपीय बाजारों में सिल्वर स्पॉट के दाम 29.13 यूरो प्रति ओंस पर हैं. वहीं ब्रिटिश बाजार में सिल्वर के दाम 24.75 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं.